ENG vs NZ Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain & Vice Captain -New Zealand tour of England, 2023

ENG vs NZ Dream11 Prediction Today Match: इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 30 अगस्त को को Seat Unique Riverside, Chester-le-Street में खेला जाएगा। यह मैच 10:30 PM (IST) बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट SonyLiv App और cricinnings.com पर उपलब्ध रहेगा।

ENG vs NZ Dream 11 Prediction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा, सभी टीमें आगामी वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में जुट गई है। वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज और 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा।

ENG vs NZ T20 Series, 2023

मैच: 1st T20I, England vs New Zealand 

टाइम: 10:30 PM, 30 Aug, 2023

वेन्यू: Seat Unique Riverside, Chester-le-Street

लाइव स्ट्रीमिंग: SonyLiv App

ENG vs NZ Team Preview:

यह ENG और NZ के बीच खेले जाने वाली T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला है। दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो ENG टीम को BAN के खिलाफ लगातार 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और वह अपने पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में से सिर्फ 2 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है दूसरी ओर NZ टीम ने UAE टीम के खिलाफ 2-1 से श्रृंखला जीती है और वह पिछले 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है और 1 मुकाबला रद्द रहा है।

दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 9 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमें 4-4 मुकाबले जीतने में कामयाब रही हैं और एक मुकाबला रद्द रहा है। इस श्रंखला में भी अगर दोनों टीमें अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन करते हैं तो कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 

ENG vs NZ Pitch Report in Hindi

Seat Unique Riverside, Chester-le-Street मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 129 और 151 रन के बीच देखा गया है। पिछले 5 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 49 में से 35 विकेट लिए हैं तथा स्पिन गेंदबाजों ने 14 विकेट लिए हैं। 

ENG vs NZ 1st T20 Pitch Report in Hindi: इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में देखा गया है की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद प्राप्त होती है, इस पिच पर तेज गेंदबाजों को पिच से अधिक मदद प्राप्त होती है। ऐसे में आप टिम साउदी, क्रिस जॉर्डन कप्तान और उपकप्तान के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

ENG vs NZ Probable Playing 11

England Playing 11: जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मालन, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड

New Zealand Playing 11: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन

ENG vs NZ Dream11 Top Picks:

विल जैक्स; इस मैच में ड्रीम टीम के लिए एक अच्छा विकल्प है। इन्होंने हाल ही में खत्म हुए The Hundred  टूर्नामेंट में बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

जोस बटलर; यह इस मैच में ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर सभी फेंटेसी प्लेयर्स की पहली पसंद रहेंगे यह पावर प्ले में बल्लेबाजी करने आते हैं और अपने दम से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। हाल ही में खत्म हुए The Hundred  टूर्नामेंट में भी अपनी टीम के टॉप परफॉर्मर थे। जोस बटलर 106 टी-20 मुकाबलों में 2713 रन बना चुके हैं।

टिम साउदी; न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी  इस श्रंखला में भी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे इन्होंने UAE  के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था 110 मुकाबलों में 140 विकेट ले चुके हैं। 

डेवोन कॉनवे; न्यूजीलैंड टीम के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज है। T20 फॉर्मेट में 1234 रन बना चुके हैं इस मैच में टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। 

मिशेल सेंटनर; न्यूजीलैंड टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर  मिशेल सेंटनर अभी तक अपने T20 करियर में 95 विकेट ले चुके हैं और 553 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह ड्रीम टीम में अच्छे अंक दिला सकते हैं। 

सैम कुरेन; इंग्लैंड टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं T20 फॉर्मेट में 42 विकेट ले चुके हैं और 180 रन बनाए हैं इस मैच में ड्रीम टीम में एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

Telegram Channel

ENG vs NZ Dream11 Prediction in Hindi

कप्तान;  जोस बटलर

उपकप्तान: ल्यूक वुड

विकेटकीपर; जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, 

बल्लेबाज: विल जैक्स, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स

आल राउंडर: लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली

गेंदबाज; टिम साउदी, आदिल राशिद, लॉकी फर्ग्यूसन, ल्यूक वुड

5 प्लेयर्स Must-picks ENG v NZ Dream11 Fantasy Cricket

Joseph Buttler: 2713 runs in 106 matches

Dawid Malan: 1810 runs in 58 matches

Liam Livingstone: 423 runs and 15 wickets in 29 matches

Timothy Southee: 140 wickets and 265 runs in 110 matches

Moeen Ali: 1076 runs and 42 wickets in 74 matches

ENG vs NZ Team Squad:

ENG Team Players List: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड

NZ Team Players List: टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, आदि अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज