ENG vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction in Hindi: तीसरे वनडे मैच में ऐसे बनाए ड्रीम11 टीम, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

ENG vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction in Hindi Today Match: इंग्लैंड के दौरे पर पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद फिलहाल 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जहां दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

ENG vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction Today Match:  इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मैच हारने के बाद कीवी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों ही मैच जीतकर सीरीज को बराबर करवाया था।

जिसके बाद अब वनडे सीरीज में पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मैदान मारा तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी कर सीरीज के रोमांच को बरकरार रखा है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में एक-दूसरे को जबरदस्त फाईट दे रही है, उसे देखते हुए लंदन में होने वाले तीसरे वनडे मैच में एक जबरदस्त जंग की उम्मीद की जा रही है।

ENG vs NZ Match Preview

सीरीज के पहले वनडे मैच में हारने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां इंग्लैंड पहले खेलते हुए केवल 226 रन ही बना सकी थी, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 147 रन पर ढेर करते हुए मैच को 79 रन से अपने नाम किया।

साउथैम्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बारिश के कारण 34 ओवर का खेल खेला गया, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी खराब शुरुआत की थी और उनके 6 विकेट केवल 103 रन पर आउट हो गए, इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 95 रन और सैम कुरेन के 42 रन की पारियों की मदद से 34 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 26.5 ओवर में 147 रन पर ही सिमट गई, जिसमें डैरिल मिचेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। जबकि डेविड विली और रीस टॉपली ने इंग्लैंड के लिए 3-3 विकेट झटके।

जिस अंदाज में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं, उसे देखते हुए इस तीसरे वनडे मैच में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है।

England vs New Zealand Details

मैच– इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे

दिन और समय– 13 सितंबर, शाम 05:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू- केनिंगटन ओवल, लंदन

मौसम का हाल- बारिश की संभावना नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग- Sony Sports Network and SonyLIV App

कौन जीत सकता है मैच- इंग्लैंड

ENG vs NZ 3rd ODI Pitch Report in Hindi

लंदन में स्थित केनिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो ये पिच भी तेज गेंदबाजों के लिए काफी शानदार है। यहां पर नई गेंद से तेज गेंदबाज काफी हावी रहते हैं, जिससे बल्लेबाजी में थोड़ी मुश्किल होती है। लेकिन गेंद थोड़ा सा पुराना होने के बाद यहां बल्लेबाजी आसान भी हो जाती है। ऐसे में गेंद और बल्ले से अच्छा मुकाबला होता है। टॉस फैक्टर की बात करें तो बाद में बैटिंग करना आसान है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

Kennington Oval London Pitch Report in Hindi: केनिंगटन ओवल में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानिए पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड (England): जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, रीस टॉपली

न्यूजीलैंड (New Zealand):  डेवॉन कॉनवे, फिन एलन, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम(कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, रचिन रवीन्द्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी

ENG vs NZ 3rd ODI Best Dream11 Selection

लियाम लिविंगस्टोन- लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने के बाद जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में नाबाद 95 रन की पारी खेलकर दिखाया कि वो कभी भी टीम के काम आ सकते हैं।

डेवॉन कॉनवे- न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित कर रहे हैं। कॉनवे के बल्ले से पहले वनडे मैच में शतक निकला था, जिसके बाद वो एक और बड़ी पारी खेलने को तैयार हैं।

जोस बटलर- इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर लगातार अपनी पारी की शुरुआत अच्छी कर रहे हैं। वो लय में तो दिख रहे हैं, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेली है। इस बार वो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।

ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के तूफानी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और पिछले मैच में वो गेंदबाजी में छा गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया था।

डैरिल मिचेल- न्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर डैरिल मिचेल काफी शानदार लय में दिख रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, जिन्होंने पहले मैच में शतक बनाने के बाद दूसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया था। वो यहां पर भी बड़ा धमाका कर सकते हैं।

सैम कुरेन- इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन बहुत ही प्रभावशाली खिलाड़ी है। इनका गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग में कमाल का कमिटमेंट देखने को मिलता है। पिछले मैच में मुश्किल वक्त में 42 रन की पारी खेली थी।

ENG vs NZ 3rd ODI Dream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: लियाम लिविंगस्टोन, डेवॉन कॉनवे, डैरिल मिचेल

उपकप्तान: सैम कुरेन, रीस टॉपली, ट्रेंट बोल्ट

ENG vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर – जोस बटलर, डेवोन कॉनवे (कप्तान)

बल्लेबाज – जो रूट, जेसन रॉय, हेनरी निकोल्स,

ऑलराउंडर – सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डैरिल मिचेल

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, क्रिस वोक्स

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Full Squad) फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड (England): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

न्यूजीलैंड (New Zealand): टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग

RoyalJeet

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज