ENG vs NZ 1ST T20 Match Highlights:  इंग्लिश टीम ने कतरे कीवी टीम के पर, पहले टी20 मैच में तूफानी जीत

ENG vs NZ 1ST T20 Match Highlights:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन दिनों सभी टीमें पूरी तैयारी में लग चुकी है। बुधवार को एशिया कप 2023 का आगाज होने के साथ ही इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की भी शुरुआत हो चुकी है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत की है। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट और 36 गेंद बाकी रहते बड़ी हासिल की।

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराया

चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए इस सीरीज के पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन वो यहां पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 9 विकेट पर 139 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविड मलान और हैरी ब्रूक की बेहतरीन पारियों के दम पर 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ENG vs NZ
England Cricket team

ये भी पढ़े-PAK vs NEP Highlights Asia Cup 2023: पहले मैच में पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, नेपाल को 238 रनों से दी मात

न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए बनाए 139 रन

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के साथ ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और बहुत ही खराब शुरुआत रही। टीम को 25 रन के स्कोर पर डेवॉन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा, तो इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरे और स्कोर देखते ही देखते 49 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट हो गया। इसके बाद भी छोटी साझेदारियां जरूर हुई, लेकिन कोई प्रभावशाली साझेदारी नहीं हो सकी। कीवी टीम ने 5वां विकेट 75 रन और छठा विकेट 96 के स्कोर पर खो दिया। ग्लेन फिलिप्स ने जरूर सम्मानजनक स्कोर बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल सका। टीम के 103 रन के स्कोर पर फिलिप्स 38 गेंद में 41 रन बनाकर चलते बने। आखिर में ईश सोढ़ी 16 रन और एडम मिल्ने के 10 रन की पारी की मदद से जैसे-तैसे स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन पर पहुंचा। इंग्लैंड के युवा गेंदबाज ल्यूक वुड और ब्रेडन कर्स ने 3-3 सफलताएं हासिल की।

डेविड मलान और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को दिलायी आसान जीत

इंग्लैंड को 140 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वो खेलने उतरे और केवल 5 रन स्कोर पर पहला झटका लगा। जॉनी बेयरेस्टो केवल 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विल जैक और डेविड मलान ने पारी को संभाला और स्कोर को 7वें ओवर में ही 62 रन पर पहुंचा दिया। विल जैक 12 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैरी ब्रूक और डेविड मलान ने मैच को एकतरफा कर दिया और दनादन शॉट्स खेले। डेविड मलान की 42 गेंद में 54 रन की टीम के 116 रन स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा लेकिन यहां तक इंग्लैंड लगभग जीत के करीब पहुंच चुका था, आखिर में ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हैरी ब्रूक ने 27 गेंद में 43 रनों की धुआंधार पारी खेली, तो वहीं लिविंगस्टोन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज