ENG vs NZ 1st ODI Pitch Report in Hindi: इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज से 4 मैचों की वनडे सीरीज शुरु हो रही है, जिसका पहला मुकाबला आज 8 सितम्बर को Sophia Gardens, Cardiff में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों का कीवी गेंदबाजी के सामने कड़ा टेस्ट होगा।
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच चार वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला Sophia Gardens, Cardiff के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में यह वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अहम मानी जा रही है।
ENG vs AUS Live Streaming Channel: इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैण्ड मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी। वही टीवी पर इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी टेन पर किया जाएगा।
England vs New Zealand 1st ODI
मैच- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे
दिन और समय- 8 सितंबर, शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- Sophia Gardens, Cardiff
लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव
England vs New Zealand Match Preview
बता दे की वनडे सीरीज से पहले खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज में दोनों ही टीमों 2-2 मुकाबलों में जीत मिली थी। आज के मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैदान पर बल्लेबाज भारी पड़ते हैं, या गेंदबाज अपना परचम लहराते हैं।
ENG vs NZ 1st ODI Pitch Report in Hindi
England vs New Zealand Pitch Report in Hindi: अगर पिच की बात करे तो इस मैदान की सतह पर बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती है। पिच पर हल्की घास होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाज जबरदस्त स्विंग प्रदान करते हैं। शुरुआत में गेंद नई होने पर तो तेज गेंदबाजों का यहां जबरदस्त जलवा देखने को मिलता है। गेंद कुछ पुरानी होने पर स्पिनर्स विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं।
ENG vs NZ Today Match Pitch Report in Hindi: वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो भी क्रीज पर जमने के बाद अपना रंग दिखा सकते हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पिच बहुत ही संतुलित है, जहां बल्लेबाज के पक्ष में भले ही 40 प्रतिशत का अनुपात माना जा सकता है, लेकिन वो गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं। क्योंकि मैदान की आउट फील्ड काफी तेज है, जिससे गेंद गेप में निकलते ही बाउन्ड्री मिलने का पूरा मौका रहता है।
बता दें कि इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैण्ड के पास बेहतरीन बैटिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन हैं। वहीं इंग्लैंड के पास होम ग्राउंड में खेलने का अडवांटेज तो होगा वही इंग्लैंड टीम का आक्रामक अंदाज मेहमानो पर भारी भी पड़ सकता है।
सोफिया गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पिछले मुकाबलों से यही लगता है की इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। वही, इस विकेट तेज गेंदबाज अपनी छाप छोड़ सकते है। इस पिच पर इंग्लिश बल्लेबाजों को न्यूज़ीलैण्ड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, Lockie Ferguson, Kyle Jamieson, और Tim Southee, से बच कर रहना होगा।

सोफिया गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 30 वनडे मुकाबले खेले गए है। जिसमे से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है वही 18 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए लग रहा है की इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान है।
Sophia Gardens Cricket Stadium Average Score in ODI: अगर औसतन स्कोर की बात करें तो इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर मात्र 220 रन रहा है, और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 205 रनों का है। इस मैदान पर बने सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो वह 386 रनों का है, जो कि इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था, जबकि सबसे कम स्कोर अफ़ग़ानिस्तान का है, जिसे अफ्रीका ने 120 रनों के स्कोर पर आउट किया था।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Full Squad) फुल स्क्वॉड
इंग्लैंड (England): जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), जो रूट, जेसन रॉय, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, सैम करन, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली, गुस एटकिंसन
न्यूजीलैंड (New Zealand): डेवॉन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, फिन एलन, विल यंग, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्गुय्सन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, काइल जैमिसन
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड (England): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, रीस टॉपली, मार्क वुड, आदिल राशिद
न्यूजीलैंड (New Zealand): फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, लॉकी फर्गुयस्न, ट्रेंट बोल्ट
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें