ENG vs IRE ODI Pitch Report: बल्लेबाज बनेंगे काल या गेंदबाज बरसाएंगे आग, इंग्लैंड-आयरलैंड मैच से पहले देखें पिच रिपोर्ट

ENG vs IRE ODI Pitch Report: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा।

ENG vs IRE Pitch Report Today Match in Hindi: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 सितंबर को Trent Bridge, Nottingham के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 03:30 बजे से शुरू होगा।

ENG vs Ireland Pitch Report in Hindi: बता दे की दोनों टीम के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। अब दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। तो चलिए जानते है आज के इस मुकाबले (ENG vs IRE Pitch Report in Hindi) में Trent Bridge, Nottingham की पिच कैसी रहने वाली है।

England vs Ireland, 2nd ODI Match

मैच- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे

दिन और समय- 22 सितंबर, शाम 03:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- हेडिंग्ले, लीड्स

मौसम का हाल- बारिश की संभावना

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप

कौन जीत सकता है मैच– इंग्लैंड

ENG vs IRE ODI Pitch Report in Hindi

ENG vs IRE 2nd ODI Pitch Report in Hindi: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम की पिच एक हाई स्कोरिंग वाली पिच है। इसलिए नॉटिंघम की पिच को इंग्लैंड में बैटिंग के लिए सबसे अच्छी पिच मानी जाती है। इस पिच पर आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे बल्लेबाज भी फॉर्म में आ जाते है। हालाँकि विकेट में नमी होने के कारण पारी के शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलती है। जिससे सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा। इसके बाद जैसे जैसे गेंद पुरानी होती चली जाएगी इस पिच पर बल्लेबाजी और भी आसान हो जाएगी।

ENG vs IRE ODI 2023 Pitch Report in Hindi: मिडल ओवर्स में स्पिन गेंदबाज मुकाबले में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स है। ऐसे में देखना होगा की आज के इस मुकाबले में गेंदबाज या बल्लेबाज कौन किस पर हावी रहता है।

अगर मैदान के रिकार्ड्स की बात करे तो इस मैदान पर अब तक कुल 52 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 250 के ऊपर का स्कोर बोर्ड पर लगाया है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52 मुकाबलों में से 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वही, 28 बार टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले को जीता है।

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड (England): जैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक, फिल सॉल्ट, सैम हैन क्रेग ओवर्टन, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स

आयरलैंड (Ireland): एंड्रयू मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टैक्टर, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग

(ENG vs IRE) इंग्लैंड बनाम आयरलैंड (Full Squad) फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड (England): जैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्स, सैम हेन, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, फिल सॉल्ट, जॉर्ज स्क्रीमशॉ, जैमी स्मिथ, ल्यूक वुड, टॉम हार्टली, जो रूट

आयरलैंड (Ireland): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टैक्टर, लॉर्कन टकर, क्रेग यंग

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें