ENG vs AUS Dream11 Prediction Today Match: लॉर्ड्स के मैदान पर आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 2nd Test Match) के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
Ashes Series 2nd Test Match: एशेज सीरीज (Ashes Series) 2023 का दूसरा टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड (ENG) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच आज से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीयसमयानुसार दोपहर 3:30 PM बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर की जाएगी। टीवी पर इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज 2023
इस समय ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। बता दे की ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 393 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। जिसमे जो रूट ने शानदार (118 रन) और जॉनी बेयरस्टो ने (78 रन) की पारी खेली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 386 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की पारी टीम के लिए खेली थी।
दूसरी पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के (65 रन) और पैट कमिंस के (44 रन) की नाबाद पारी की बदौलत इस मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया। आज के मुकाबले में जहाँ ऑस्ट्रेलिया अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी वहीं इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
ENG vs AUS 2nd Test Dream11 Prediction
आइए जानते है आज के मुकाबले के लिए आप कैसे एक बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते है। साथ ही जानेंगे की आज के मुकाबले के लिए आप अपने फैंटसी टीम में किस खिलाड़ी को कप्तान उपकप्तान बना।
England vs Australia, 2nd Test
- मैच- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट
- दिन और समय- 28 जून से 2 जुलाई, दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
- जगह- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
- लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 357 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 151 और इंग्लैंड ने 110 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 96 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
ENG vs AUS Pitch Report in Hindi
Lord’s Pitch Report Today Match in Hindi: लॉर्ड्स की पिच पर नई गेंद से पारी के शुरआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। टेस्ट मैच के पहले दो दिनों के दौरान सुबह के समय लॉर्ड्स की पिच से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। जिसका फायदा वो उठा सकते है। बल्लेबाजी को शुरआती 1 घंटे सम्भल कर खेलना होगा। जैसे जैसे मैदान पर धूप आएगी तब बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 309 है। वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 299 है।
ENG vs AUS Dream11 Prediction in Hindi Today Match
- कप्तान- जो रूट
- उपकप्तान- मार्नस लाबुशेन
- विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो
- बल्लेबाज- जो रूट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जैक क्रॉर्ली
- आल-राउंडर- बेन स्टोक्स
- गेंदबाज- स्कॉट बोलैंड, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन
(ENG vs AUS) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड (England): जो रूट, बेन डकेट, ओली पोप, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोश टंग, ओली रॉबिनसन
ऑस्ट्रेलिया (Australia): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड
इंग्लैंड (England): बेन डकेट, जैक क्रॉर्ली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, डेनियल लॉरेंस, जोश टंग, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
ऑस्ट्रेलिया (Australia): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, जोश इंग्लिश, मेट रेनशॉ, मार्कस हैरिस
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें