EN-W vs SL-W 3rd T20 Dream11 Prediction, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain & Vice Captain -Sri Lanka Women tour of England, 2023

EN-W vs SL-W 3rd T20 Dream11 Prediction in Hindi: SL-W टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में EN-W  टीम को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला में बराबरी कर ली है इस आखिरी निर्णायक टी-20 मुकाबले में दोनों टीमें श्रंखला को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

EN-W vs SL-W Sri Lanka Women tour of England, 2023

मैच: 3rd T20I, England Women vs Sri Lanka Women 

टाइम:10:30 PM, 06 Sep, 2023

वेन्यू:The Incora County Ground, Derby

लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode App

EN-W vs SL-W Team Preview:

SL-W टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद श्रंखला में शानदार वापसी करते हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में EN-W  टीम को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला को एक निर्णायक मुकाम पर पहुंचा दिया है। चमारी अथापथु, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी ने SL-W टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया है।

इस निर्णायक टी-20 मुकाबले में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है दूसरी ओर चार्ली डीन EN-W टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। डैनी व्याट, ऐलिस कैप्सी EN-W टीम के तरफ से इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रहने वाली हैं दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 6 T20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें EN-W टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं 

EN-W vs SL-W Pitch Report: 

The Incora County Ground, Derby  मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 117 रन के बीच देखा गया है। पिछले 5 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 51 में से 29 विकेट लिए हैं तथा स्पिन गेंदबाजों ने 22 विकेट लिए हैं। 

EN-W vs SL-W Dream11 Top Picks:

ऐलिस कैप्सी; EN-W टीम के तरफ से इस श्रंखला में अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है इन्होंने अभी तक 54 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है।

डैनी व्याट: EN-W टीम की सलामी बल्लेबाज है अभी तक इस श्रंखला में 49 रन बना चुकी है।  इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकती हैं 

चमारी अथापथु; SL-W टीम की कप्तान है और टीम के सलामी बल्लेबाज भी हैं। पिछले मुकाबले में इन्होंने 55 रन की नाबाद पारी खेली है। अभी तक 70 रन बना चुकी है और 1 विकेट लिया है। 

कविशा दिलहारी; SL-W टीम के तरफ से अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज है। इन्होंने दोनों मुकाबलों में विकेट लिए हैं अभी तक कुल 3 विकेट ले चुकी हैं। 

चार्ली डीन; पिछले मुकाबले में इन्होंने अपनी टीम के लिए 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली यह गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान कर सकती हैं। 

EN-W vs SL-W Dream11 Prediction in Hindi

कप्तान; चमारी अथापथु,डैनी व्याट, ऐलिस कैप्सी

उपकप्तान: कविशा दिलहारी, इनोशी प्रियदर्शनी

IMG 20230906 122053 629

EN-W vs SL-W Probable Playing 11

EN-W: मैया बाउचियर, डैनी व्याट, ऐलिस कैप्सी, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, डेनिएल गिब्सन, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन, चार्ली डीन, केट क्रॉस

SL-W: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता मदावी, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी

EN-W vs SL-W Team Squad:

EN-W: मैया बाउचियर, डेनिएल व्याट, ऐलिस कैप्सी, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, डेनिएल गिब्सन, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस,माहिका गौर, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, बेस हीथ

SL-W: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी,काव्या कविंदी, हंसिमा करुणारत्ने, ओशादी रणसिंघे, अचिनी कुलसुरिया, इमेशा दुलानी

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज