Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Dunith Wellalage: भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले कौन हैं 20 वर्षीय दुनिथ वेल्लालागे?

Dunith Wellalage: एशिया कप का टूर्नामेंट… ये एक ऐसा मंच है जहां पर किसी भी खिलाड़ी का रियल टेस्ट होता है, यहां दबाव ऐसा होता है कि जो निखर गया वो बहुत आगे जाएगा और जो बिखर गया उसके करियर पर ग्रहण भी लग सकता है। ऐसे मंच पर श्रीलंका के एक 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी ऐसा छाया कि रातों-रात हर एक क्रिकेट फैंस की जुबां पर उसका नाम छा गया है, वो है दुनिथ वेल्लालागे…

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Dunith Wellalage: श्रीलंका के युवा स्पिन गेंदबाज ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को फंसाया

एशिया कप 2023 में मंगलवार को सुपर-4 राउंड में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका को भारत ने आसानी से 41 रन से मात दी, लेकिन युवा क्रिकेटर दुनिथ वेल्लालागे ने इस मैच में ऐसी खास छाप छोड़ी कि भारत की जीत से भी ज्यादा वो यहां छा गए। भारत के दिग्गज बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाले इस फिरकी गेंदबाज ने यहां जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन खर्च कर विकेट का पंजा अपने नाम करते हुए करियर की बेस्ट बॉलिंग की।

भारत के बल्लेबाजों को परेशान करने वाला कौन है दुनिथ वेल्लालागे?

शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल,  हार्दिक पंड्या जैसे सुपर स्टार्स बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की फांस में फंसानें वाले दुनिथ वेल्लालागे आखिर कौन हैं? और उनका कैसा रहा है अब तक का क्रिकेट सफर इस बारे में फैंस जानना जरूर चाहेंगे। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको दुनिथ वेल्लालागे के अब तक के क्रिकेट सफर की तरफ ले चलते हैं।

2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में छोड़ी छाप

श्रीलंका क्रिकेट टीम में अक्सर ही कईं बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हुए हैं। जिसमें मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ और अजंथा मेंडिस जैसे फिरकी के फनकार हुए हैं। इसी विरासत को आगे ले जाने जज्बा इस 20 वर्षीय नौजवान स्पिन गेंदबाज में दिख रहा है। दुनिथ वेल्लालागे का जन्म 9 जनवरी 2003 को कोलंबो में हुआ। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा, जो कोलंबो में खेलते हुए बड़े हुए। इसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें साल 2022 में श्रीलंका की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली।

दुनिथ वेल्लालागे के हुनर की वास्तविक पहचान यहीं पर हुई। इस जूनियर वर्ग के वर्ल्ड कप में भले ही उनकी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन वेल्लालागे ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी फिरकी के दम पर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके, तो साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 264 रन बनाए, जो श्रीलंका की तरफ से उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन गेटर रहे।

श्रीलंका के लिए अपनी डेब्यू सीरीज में ही दिखाया स्पिन का दम

उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जून 2022 में इंटरनेशनल कैप पहनने का मौका मिला। वनडे फॉर्मेट से करियर की शुरुआत करने वाले वेल्लालागे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में 2 विकेट हासिल हुए। इसके बाद इस डेब्यू सीरीज में 5 वनडे मैचों में इन्होंने 9 विकेट झटके। इसके बाद कुछ मैचों में उन्हें विकेट से वंचित रहना पड़ा। वेल्लालागे अब तक 13 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24.16 की औसत से 18 विकेट हासिल किए हैं।

हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में दुनिथ वेल्लालागे ने कमाल की गेंदबाजी की थी। जहां उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के कईं धुरंधर बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया था। जाफना किंग्स की टीम से खेलते हुए इस युवा गेंदबाज ने इस लीग में खेले 9 मैचों में 7 के करीब की इकॉनोमी से 10 विकेट दर्ज किए। साथ ही बल्लेबाजी में 9 मैचों की 7 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 110 रन भी बनाए। इस क्रिकेटर को श्रीलंका के लिए भविष्य का सितारा माना जा रहा है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!