Duleep Trophy 2023: भारतीय क्रिकेट गलियारों में घरेलू सर्किट के सफर की शुरुआत फिर से होने जा रही है। भारतीय घरेलू क्रिकेट 2023-24 का आगाज बुधवार से दुलीप ट्रॉफी के साथ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है, जहां टीम इंडिया में शामिल हो चुके 2 युवा स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवड़ की जगह पर रिप्लेसमेंट का ऐलान हो चुका है।
टीम इंडिया में चयन होने के बाद दुलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे यशस्वी और गायकवड़
पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया। इस दौरे पर खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ को चुना गया है। ऐसे में अब ये दोनों ही खिलाड़ी दुलीप ट्रॉफी में अपनी टीम वेस्ट जोन के लिए नहीं खेल पाएंगे।

यशस्वी-ऋतुराज की जगह पर पुजारा-सूर्या हुए वेस्ट जोन की टीम में शामिल
दुलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम के इन दो बड़े युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवड़ के विंडीज दौरे पर जाने के कारण खाली पड़े स्थान का रिप्लेसमेंस घोषित कर दिया गया है, जहां अब इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की जगह पर भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव को चुना गया है, जिन्हें इसी विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।
पुजारा और सूर्या की होंगी अच्छे प्रदर्शन पर नजरें
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पिछले कुछ समय से टीम के स्टार बल्लेबाज बन चुके सूर्यकुमार यादव के टेस्ट स्क्वॉड से बाहर होने के तुरंत बाद ही एक्शन में रहने का मौका मिल गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी दुलीप ट्रॉफी में अपनी टीम वेस्ट जोन के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही फिर से टीम इंडिया में वापसी करने का मौका देख रहे हैं।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक अहम टूर्नामेंट में से एक दुलीप ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 28 जून से हो रही है, जिसका आयोजन बैंगलुरू में होगा। इसमें कुल 6 टीमें शिरकत करेंगी। जिसमें ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन, साउथ जोन के साथ ही दो अन्य टीमें, सेन्ट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं। इनके बीच 2 सबसे सफलतम टीमों के मध्य 12 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा।
देखिए वेस्ट जोन का पूरा स्क्वॉड
प्रियांक पंचाल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अर्जुन नागवासवाला
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें