Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Dr. DY Patil Sports Academy Navi Mumbai Pitch Report in Hindi: डीवाई पाटिल स्टेडियम में बल्लेबाज मचाएंगे गदर या गेंदबाज करेंगे कमाल? जानें पिच का हाल

DY Patil Sports Academy Mumbai Pitch Report in Hindi; क्रिकेट की खेल नगरी मुंबई में स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी (Dr DY Patil Sports Academy) मुंबई का तीसरा और सबसे नया अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड है। इस मैदान का डिज़ाइन बहुत ही शानदार है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

इस स्टेडियम में 60 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता (Dr DY Patil Sports Academy Capacity) है। यह स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Cricinnings.Com के साथ जुड़े रहें।

Opened2007
Capacity60,000
EndsMedia End, Pavilion End
LocationNavi Mumbai , India
FloodlightsYes

डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी नवी मुंबई की पिच रिपोर्ट (DY Patil Sports Academy Navi Mumbai Pitch Report in Hindi)

DY Patil Stadium Pitch Report Batting or Bowling: डी वाय पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित हो सकता है। इस विकेट पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान है, क्योकि विकेट में उछाल के कारण गेंद बैट पर सही आती है। इसलिए हम कह सकते है की DY Patil Stadium Pitch बल्लेबाजी के लिए शानदार पिच है।

Dr Dy Patil Sports Academy, Navi Mumbai Pitch Report Today: अगर तेज गेंदबाज नई गेंद से सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते है तो वह स्विंग और बाउंस की मदद से बल्लेबाज को परेशान कर सकते है। अगर विकेट पर घास नहीं है रहती है और सूखी होने के कारण विकेट से स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इस विकेट पर बाउंस का फायदा उठा कर अच्छे रन बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Wankhede Stadium Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट हिंदी, जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलती है सबसे ज्यादा मदद

Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai Features

  • डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में क्रिकेट की पिच बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका की मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि विकेट से तेज गेंदबाजों को सही उछाल मिल सके।
  • ग्राउंड के आउटफील्ड को रेत-आधारित घास से ढंका गया है, जो न केवल खिलाड़ी की चोटों से बचाता है, बल्कि इससे जल निकासी भी आसान होती है।
  • ग्राउंड में आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम लगाया है, जिससे जल निकासी का काम आसान हो सके।
  • चार फ्लडलाइट टावर्स सामान्य से अधिक लम्बे हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि शाम के मैच के दौरान बल्लेबाजों और फील्डरों की आंखे चकाचौंध न हों।

यह भी पढ़ें: Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | राजशेखर रेड्डी विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी का टी20 रिकॉर्ड (Dr DY Patil Sports Academy Mumbai T20 Record)

मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में अब तक दो महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही मुकाबले भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए हैं।

  • कुल खेले गए मैच- 2
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 1
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 1
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 179
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 180
  • हाईएस्ट टोटल- 187/1 (20 ओवर) ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला
  • सबसे बड़ी चेस- 173/1 (18.1 ओवर) ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!