Kimberley Ground Pitch Report in Hindi: Diamond Oval जिसे डी बीयर्स डायमंड ओवल क्रिकेट ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। यह स्टेडियम साउथ अफ्रीका के Kimberley शहर में है। इस स्टेडियम की स्थापना सन 1973 में की गई थी। इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला 7 अप्रैल 1998 को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था।
आइए जानते Diamond Oval Stadium Kimberley South Africa मैदान के पिच से बल्लेबाज या फिर गेंदबाज? किसे मिलेगा फायदा
डायमंड ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Diamond Oval Stadium Pitch Report in Hindi)
ENG vs SA 3rd ODI Pitch Report Hindi: Diamond Oval Kimberley स्टेडियम का ग्राउंड चारों तरफ से खुला हुआ है, जिससे मैदान पर तेज हवा चलती रहती है। जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिलता है। हवा चलने के कारण इस विकेट पर गेंद दोनों तरफ स्विंग करती है। इसकी के साथ मैदान छोटा होने के कारण इस ग्राउंड पर रन बनाना आसान हो जाता है। इसलिए हम कह सकते है की डायमंड ओवल की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल है।
De Beers Diamond Oval Pitch Report: अगर हम इस ग्राउंड पर पिछले खेले गए मुकाबलों की बात करे तो इस मैदान पर खेले गए 18 वनडे मुकाबले में 12 मैच पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाला टीम ने जीते है वही 6 मैचों में चेस करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। इन आकड़ो से यही लगता है कि इस मैदान पर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना सही विकल्प साबित हो सकता है।
Also Read- Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report
Diamond Oval Cricket Ground, Kimberley
- Opened – 1973
- Capacity – 11,000
- Known as – De Beers Country Club; Kimberley Country Club
- Ends – North End, South End
- Dimensions – Not Known
- Location – Kimberley, South Africa
- Time Zone – UTC +02:00
- Home to – Griqualand West
- Floodlights – Yes
Diamond Oval Cricket Stadium Stats
ODI Match Stats
- Total matches- 18
- Matches won batting first- 6
- Matches won bowling first- 12
- Average 1st Inns scores- 223
- Average 2nd Inns scores- 182
- Highest total recorded- 304/5 (48.4 Ov) by SL vs RSA
- Lowest total recorded- 71/10 (36.5 Ov) by BANW vs RSAW
- Highest score chased- 304/5 (48.4 Ov) by SL vs RSA
- Lowest score defended- 279/8 (50 Ov) by NZ vs RSA
T20I Match Stats
- Total matches- 2
- Matches won batting first- 2
- Average 1st Inns scores- 160
- Average 2nd Inns scores- 148
- Highest total recorded- 194/6 (20 Ov) by RSA vs ZIM
- Lowest score defended- 127/6 (20 Ov) by RSAW vs BANW
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।