Cricket World Record: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने लगातार 16 मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जाने कौन हैं वो क्रिकेटर

0
(0)

टीम इंडिया ने जैसे ही जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मुकाबले में हराया, एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। जी हाँ भारत की इस जीत के साथ दीपक हुड्डा ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) लगातार 16 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है।

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया के आल-राउंडर दीपक हुड्डा ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड है क्रिकेट में लगातार बतौर खिलाड़ी 16 मुकाबलों में जीत। दीपक हुड्डा को इस साल पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली। जिसके बाद से उन्होंने हर सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है। दीपक हुड्डा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 16 मैच (11 टी20 और पांच वनडे) खेले हैं और इन सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।

IND vs ZIM : टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा, जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराया

अब तक दीपक हुड्डा का टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल करियर बहुत ही शानदार रहा है और जब भी वो टीम का हिस्सा होते है तब तब टीम इंडिया को मुकाबले में जीत मिलती है। क्योकि दीपक हुड्डा ने जब से इंटरनेशनल डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 16 मैच खेले हैं और जिन मैचों में वो मैदान पर उतरे है उसे भारत को जीत मिली है।

दीपक हुड्डा से पहले यह रिकॉर्ड रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला के नाम था जिन्होंने क्रिकेट में लगातार 15 जीत का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब दीपका हुड्डा ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लगातार सबसे ज्यादा 16 मैच जीते है।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड