DD vs LKK Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Tamil Nadu Premier League 2023

DD vs LKK Dream11 Prediction: सुपर संडे को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में पहला मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और लायका कोवई किंग्स के बीच खेला जाएगा।

Tamil Nadu Premier League 2023 के 16वें मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) सामना लायका कोवई किंग्स (LKK) से होगा। यह मुकाबला एसपीएफ क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अपने पिछले मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज को 1 रन से परास्त किया था।

डीडी बनाम एलकेके ड्रीम11 भविष्यवाणी

दूसरी तरफ लायका कोवई किंग्स ने भी अपने पिछले मुकाबले में रूबी त्रिची वारियर्स को 6 विकेट से हराया था। दोनों टीमें जीत के साथ मैदान पर उतरेगी। TNPL 2023 पॉइंट्स टेबल में डिंडीगुल ड्रैगन्स इस समय 6 अंको के साथ दूसरे और और लायका कोवई किंग्स भी 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

Dindigul Dragons vs Lyca Kovai Kings, 16th Match

  • मैच- डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम लायका कोवई किंग्स
  • दिन और समय- 25 जून, दोपहर 3ः15 बजे
  • जगह- एसपीएफ क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

DD vs LKK Pitch Repot in Hindi

SCF Cricket Ground Salem Pitch Report in Hindi: एससीएफ कॉलेज मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। इस पिच बल्लेबाज खुलकर लम्बे शार्ट खेल सकते है। लेकिन मैच के शुरआती ओवर्स में बल्लेबाजों को नई गेंद से बचना होगा। शुरू में पिच से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने के आसार नजर आ रहे है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 130 रन है। उम्मीद है आज मुकाबले दर्शको को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

DD vs LKK Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान: साई सुदर्शन
  • उपकप्तान: पी श्रवण कुमार
  • विकेटकीपर: बाबा इंद्रजीत, सुरेश कुमार
  • बल्लेबाज: शाहरुख खान, साई सुदर्शन, शिवम सिंह
  • ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, पी श्रवण कुमार
  • गेंदबाज: वरूण चक्रवर्ती, सुबोथ भाटी, एम मोहम्मद, एम सिद्धार्थ

DD vs LKK Tamil Nadu Premier League संभावित प्लेइंग 11

डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD): शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), भूपति कुमार, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), आदित्य गणेश, एम सार्थ कुमार, सुबोथ भाटी, एम मथिवनन, पी श्रवण कुमार, एस अरूण, वरूण चक्रवर्ती

लायका कोवई किंग्स (LKK): एस सुजय, सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, राम अरविंद, यू मुकिलेश, अतीक उर रहमान, शाहरूख खान (कप्तान), एम मोहम्मद, एम सिद्धार्थ, वी युद्धिश्वरन, जे सुब्रमण्यन

DD vs LKK Tamil Nadu Premier League फुल स्क्वॉड(Full Squad)

डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD): बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), एस अरूण, हेमंत कुमार, विमल खुमार, बूपति कुमार, आदित्य गणेश, एमई तमिल ढिलेपन, अफ्फान खादर, रोहन भूत्रा, सरथ कुमार, पी विग्नेश, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), वीपी दिरान, जी किशोर, एम मथिवन्न, वरूण चक्रवर्ती, पी श्रवण कुमार, अद्वैत शर्मा, शिवम सिंह, सुबोथ भाटी

लायका कोवई किंग्स (LKK): सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान (कप्तान), एम सिद्धार्थ, एम मोहम्मद, कृष्णप्पा गौतम, थमराई कन्नन, अतीक उर रहमान, आर दिवाकर, पी हेमचरण, एल किरण आकाश, झटवेध सुब्रमण्यन, राम अरविंद, बी सचिन, एल किरण आकाश, यू मुकिलेश, केएम ओम प्रकाश, पी विद्युत, वल्लियप्पन युधिश्वरन, एस सुजय

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज