David Warner ODI Record: सर्वकालिन क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त खड़ी की है। वर्ल्ड क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर रहे इस लीजेंड के नाम पर अनगिनत रिकॉर्ड्स हैं, इन बड़े माइल स्टोन में से एक रिकॉर्ड जो अब टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सचिन के इस महारिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में तोड़ दिया।
डेविड वार्नर ने तोड़ा सचिन का विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी शतक बनाया। वार्नर ने इस मैच में केवल 93 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन की पारी खेली। ये उनके इंटरनेशनल करियर का 46वां शतक रहा और इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के द्वारा बतौर ओपनर बनाए गए सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं।

बतौर ओपनर सचिन के 45 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 45 शतक ओपनिंग करते हुए लगाए हैं, जो बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब उनके इस रिकॉर्ड से वॉर्नर आगे निकल चुके हैं। डेविड वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने अपने अब तक के करियर में 25 शतक टेस्ट में जड़े हैं, तो वहीं 1 शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में निकला है, तो साथ ही ये वनडे करियर में उनका 20वां शतक रहा।

वार्नर बना चुके हैं सलामी बल्लेबाज के रूप में 46 शतक, एक्टिव खिलाड़ियों में नहीं है कोई आस-पास
इस कंगारू बल्लेबाज ने अपने ये सभी शतक बतौर ओपनर बल्लेबाज ही लगाए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इस 46वें शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वार्नर ने 2009 में अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया, जिसके बाद वो अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 144 वनडे मैच, 109 टेस्ट और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
ओपनर के तौर पर हाल के खिलाड़ियों में वॉर्नर को टक्कर देने वाला कोई खिलाड़ी नहीं हैं, क्योंकि आस-पास के सभी खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है तो वहीं भारत के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा हैं, जो बतौर सलामी बल्लेबाज 39 शतक पूरे कर चुके हैं, लेकिन इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में उन्हें भी काफी वक्त लग सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बैट्समैन
क्रं.सं. | बल्लेबाज (टीम) | बतौर ओपनर शतक |
1. | डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) | 46 |
2. | सचिन तेंदुलकर (भारत) | 45 |
3. | क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) | 42 |
4. | सनथ जयसूर्या ( श्रीलंका) | 41 |
5. | मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) | 40 |
6. | रोहित शर्मा (भारत) | 39 |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें