DA vs JK Dream11 Prediction Today Match: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 11वा मुकाबला दांबुला ऑरा और जाफना किंग्स के बीच खेला जाएगा।
Dambulla Aura vs Jaffna Kings Dream11 Prediction: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 11वा मुकाबला दांबुला ऑरा (DA) बनाम जाफना किंग्स (JK) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 07 अगस्त को शाम 07:30 बजे से Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele में खेला जाएगा।
डीए बनाम जेके ड्रीम11 भविष्यवाणी
दांबुला ऑरा टीम की कप्तानी कुशल मेंडिस के हाथों में हैं। दांबुला ऑरा में धनंजय डि सिल्वा, मैथ्यू वेड, और अविष्का फर्नांडो जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल है। दूसरी तरफ जाफना किंग्स की कप्तानी थिसारा परेरा करेंगे। जाफना किंग्स टीम में शोएब मलिक, महिश तीक्षणा, चरिथ असलांका जैसे खिलाड़ी शामिल है।
बता दे की जाफना किंग्स को अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी। वही दांबुला ऑरा टीम का हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
DA vs JK Dream11 Prediction Today Match
इस सीजन यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें आमने सामने होगी। पहले मुकाबले में Dambulla Aura ने Jaffna Kings को 8 विकेट से हराया था। अब इस मुकाबले में भी टीम अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। दोनों टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले में एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले में Dambulla Aura की ओर से सलामी बल्लेबाज Avishka Fernando ने शानदार 52 रनों की पारी खेली थी। वही गेंदबाजी में B Fernando ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।
दूसरी तरफ Jaffna Kings के लिए सलामी बल्लेबाज Asalanka ने 56 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में टीम के लिए Dunith Wellalage और Vijayakanth Viyaskanth ने 1-1 विकेट लिए थे। अब देखना होगा आज के मैच में कौन किस पर हावी रहता है। तो चलिए जानते है आज के मुकाबले के लिए आप कैसे एक बेस्ट ड्रीम11 टीम बना कर करोड़ो के इनाम जीत सकते है।
Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match
- मैच- दांबुला ऑरा बनाम जाफना किंग्स
- दिन और समय- 07 अगस्त को शाम 07:30
- जगह– Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele
- लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
DA vs JK Pitch Report in Hindi
लंका प्रीमियर लीग 2023 के इस सीजन में Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele पर खेले गए अब तक के मुकाबलों को देखे तो यही लग रहा है की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल है। इस सीजन खेले गए अब तक के मुकाबलों में इस पिच पर औसत स्कोर 170 के आस पास रहा है।
बल्लेबाजों के साथ साथ इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी अधिक मदद मिलती हुई दिख रही है। इस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को मदद ना के बराबर मिल रही है। अब तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट अपने नाम किए है।
DA vs JK Dream11 Prediction in Hindi
- कप्तान- कुसल परेरा
- उपकप्तान- दिलशान मदुशंका
- विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज़, कुसल मेंडिस
- बल्लेबाज- अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, तौहीद हृदोय, चैरिथ असलांका
- आल-राउंडर- धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा
- गेंदबाज- महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, शाहनवाज दहानी
दांबुला ऑरा बनाम जाफना किंग्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
दांबुला ऑरा की संभावित प्लेइंग इलेवन- कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, एलेक्स रॉस, हेडन केर, बिनुरा फर्नांडो, शाहनवाज दहानी, प्रवीण जयविक्रमा, रविन्दु फर्नांडो
जाफना किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, प्रियमल परेरा, तौहीद हृदोय, डुनिथ वेलालेज, थिसारा परेरा (कप्तान), महेश थीक्षाना, विजयकांत वियास्कंथ, दिलशान मदुशंका, हार्डस विलोजेन
T20 World Cup 2024 Schedule: जानिए कब और कहाँ खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024
दांबुला ऑरा बनाम जाफना किंग्स फुल स्क्वॉड (Full Squad)
दांबुला ऑरा (Dambulla Aura): मैथ्यू वेड, कुशल मेंडिस, लुंगी एन्गिडी, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, कुशर परेरा, हेडन केर, सदीरा समरविक्रमा, विनुर फर्नांडो, नूर अहमद, सचिता जयाथिलके, जनिथ लिआंगे, दुशन हेमंता, प्रमोद मधुशन, शाहनावज दहानी, लक्ष्ण इदरीसिंघे, जेहान डेनियल, वानुजा सहन, काविंदु पथिराना, रविंदु फर्नांडो, एलेक्स रॉस, त्रिवीण मैथ्यू, मनेलकर डि सिल्वा, प्रवीण जयविक्रमा, बेन मैगडेरमोट, तस्किन अहमद, हसन अली
जाफना किंग्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, निशान मदुशका (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, प्रियमल परेरा, तौहीद हृदयोय, डुनिथ वेलालेज, थिसारा परेरा (कप्तान), महीश थीक्षाना, विजयकांत वियास्कंथ, दिलशान मदुशंका, हार्डस विलजोएन, असेला गुनारत्ने, शोएब मलिक, असिथा फर्नांडो, ज़मान खान , डेविड मिलर, क्रिस लिन, नुवान तुषारा, आशान रंडिका, थेसन विथुशन, पथुम कुमारा, रत्नाराजाह थेनुराथन, असंका मनोज
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें