CSG vs ITT Dream11 Prediction 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज और तिरूप्पुर तमिझंस के बीच खेला जाएगा।
आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) का सामना आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT) से होगा। यह मुकाबला शाम 07:15 बजे से एसआनआर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बता दे की आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस को लीग के पहले मुकाबले में कोवई किंग्स के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी तरफ चेपॉक सुपर गिल्लीज ने अपने पहले मुकाबले में सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके इस सीजन की शुरआत धमाकेदार तरह से की। आज के मुकाबले में भी चेपॉक सुपर गिल्लीज अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस अपने पिछले मुकाबले को भूल कर जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
CSG vs ITT Live Streaming: चेपॉक सुपर गिल्लीज और तिरूप्पुर तमिझंस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर किया जाएगा। साथ ही इस मुकाबले को आप Fancode app पर भी देख सकते है। तो आइए जानते है आज के मुकाबले के लिए आप कैसे एक बेस्ट ड्रीम11 टीम (CSG vs ITT Dream11 Prediction) बना सकते है।
Chepauk Super Gillies vs IDream Tiruppur Tamizhans, 5th Match
- मैच- चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस
- दिन और समय- 15 जून शाम 7ः15 बजे
- जगह- एसआनआर क्रिकेट ग्राउंड
- लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड एप
CSG vs ITT पिच रिपोर्ट (SNR College Pitch Report in Hindi Today)
एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर इस सीजन अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके है। जिसके कारण विकेट से अब स्पिन गेंदबाजों अच्छा टर्न मिल रहा है। पिछले मुकाबले में भी हमें लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। अब इस विकेट पर बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं रहा है जीतना शुरआती मुकाबले में था। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप अपने ड्रीम11 टीम में स्पिन आल-राउंडर को शामिल कर सकते है और उन्हें कप्तान भी बना सकते है।
चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस संभावित प्लेइंग 11
चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG): नारायण जगदीशन (कप्तान व विकेटकीपर), बाबा अपराजीत, प्रदोष रंजन पॉल, संजय यादव, हरिश कुमार, राजगोपाल सतीश, यू शशिदेव, राहिल शाह, रोहित राम, एम सिल्मबरासन, विजू अरूल
आईड्रीम तिरूप्पुर तमिझंस (ITT): तुषार रहेजा (विकेटकीपर), एनएस चतुर्वेद, विशाल वैद्य, विजय शंकर, साई किशोर (कप्तान), एस गणेश, अनिरूद्ध सीता राम, आर विवेक, अजित राम, पी भुवनेश्वरन, एस मणिगंदन
CSG vs ITT Dream 11 Fantasy Cricket
CSG vs ITT Dream11 GL Team Prediction
तुषार रहेजा, नारायण जगदीशन, प्रदोष रंजन पॉल, संजय यादव, विजय शंकर, पी भुवनेश्वरन, बाबा अपराजीत, साई किशोर, रॉकी भास्कर, विजू अरूल, रोहित राम
कप्तान- प्रदोष रंजन पॉल उप-कप्तान- बाबा अपराजीत
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
CSG vs ITT Dream11 SL Team Prediction
तुषार रहेजा, नारायण जगदीशन, प्रदोष रंजन पॉल, संजय यादव, विजय शंकर, बाबा अपराजीत, हरिश कुमार, साई किशोर, रॉकी भास्कर, एम सिल्मबरासन, रोहित राम
कप्तान- विजय शंकर उप-कप्तान- साई किशोर
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें