ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Records: भारत की सरजमीं पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त धमाल देखने को मिला। इस मेगा टूर्नामेंट में एक से एक रोचक पल देखने को मिले।
5 अक्टूबर से शुरू हुए वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में एक के बाद एक रिकॉर्ड्स की झड़़ी सी लग गई। इस मेगा इवेंट के 48 मैचों के सफर में कईं रिकॉर्ड देखने को मिले। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको दिखाते हैं अब तक वर्ल्ड कप 2023 में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स…
# वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत में मिली पहली जीत
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले ही मैच में एक खास रिकॉर्ड को बना दिया। सालों से भारत में पहली जीत का इंतजार कर रहे अपने फैंस की उत्सुकता को खत्म करते हुए भारतीय सरजमीं पर पहली जीत हासिल की। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से मात देकर यहां वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मैच जीता।
Highest Score in World Cup by a Team
# दक्षिण अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर
वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस टीम को भले ही वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम के रूप में तो नहीं देखा जा रहा है, लेकिन इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बड़ा डाला।
उन्होंने यहां 50 ओवर में 428/5 का स्कोर खड़ा किया और 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा बनाया गया पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। कंगारू टीम ने तब अफगानिस्तान के खिलाफ 417/6 का स्कोर खड़ा किया था।
- 428/5- दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका, 2023
- 417/6-ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान, 2015
- 413/5-भारत vs बरमूडा, 2007
- 411/4-दक्षिण अफ्रीका vs आयरलैंड, 2015
- 408/5-दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2015
- 398/5-श्रीलंका vs कीनिया, 1996
- 397/6-इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, 2019
- 393/6-ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, 2015
Most Century in Single Inning in ODI World Cup
# एक ही पारी में पहली बार बने 3 शतक
आईसीसी वनडे फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में कईं ऐसे मैच रहे हैं, जिसमें 2-2 शतक एक पारी में बने हैं, लेकिन यहां दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक ठोके। श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए इस मैच में प्रोटियाज की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 100 रन, वानडेर डूसेन ने 108 रन और एडेन मार्करम ने 106 रन की पारी खेल वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार एक पारी में 3 शतक के रिकॉर्ड को अंजाम दिया।
Fastest Century in ODI World Cup
# एडेन मार्करम के सबसे तेज विश्व कप शतक को मैक्सवेल ने कर दिया ब्रेक
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। यहां उन्होंने टीम की अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका के गेंदबाजों को दिन में तारें दिखा दिए जहां उन्होंने वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर दिया।
उन्होंने इस मैच में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से केवल 49 गेंद में सेंचुरी ठोककर आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन के 50 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। केविन ने भारत में ही साल 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलुरू में 50 गेंद में सबसे तेज शतक का कमाल किया था।
एडेन मार्करम के सबसे तेज शतक के इस रिकॉर्ड को कुछ ही दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ दिया। जिन्होंने दिल्ली में ही खेले गए मैच में नीदरलैंड के खिलाफ केवल 40 गेंद में शतक बना डाला। इस मैच में मैक्सवेल ने 8 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 44 गेंद में 106 रन बनाए।
- 40 – ग्लेन मैक्सवेल vs नीदरलैंड, दिल्ली, 2023*
- 49.- ऐडन मार्कराम vs श्रीलंका, दिल्ली, 2023*
- 50 – केविन ओ ब्रायन vs इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
- 51 – ग्लेन मैक्सेवल vs श्रीलंका, सिडनी, 2015
- 52 – एबी डिविलियर्स vs वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
# दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका ने बनाए वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन
दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में जिस तरह से रनों का अंबार लगा, ये मैच इतिहास में दर्ज हो गया। यहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद श्रीलंका ने भी सपाट पिच का भरपूर फायदा उठाते हुए यहां जबरदस्त टक्कर दी और 44.5 ओवर में भले ही श्रीलंका ऑलआउट हो गई लेकिन 326 रन बना गए। इस तरह से इस मैच में 754 रन बने, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बन गया।
- 754 रन – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023*
- 714 रन – AUS बनाम BAN, नॉटिंघम, 2019
- 688 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015
- 682 रन – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, नॉटिंघम, 2019
- 676 रन – IND vs ENG, बेंगलुरु, 2011
Most Boundaries Hit in an ODI World Cup Match
- 105 – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023*
- 93 – वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन, 2015
- 89 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका, बैसेटेरे, 2007
- 84 – श्रीलंका बनाम केन्या, कांडी, 1996
Most Century in Single Match in ODI World Cup
# पाक-श्रीलंका मैच में लगे विश्व कप इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा 4 शतक
हैदराबाद में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों की ओर से 4 शतक लगे। विश्व कप के इतिहास में किसी एक मैच में पहली बार 4 शतक का रिकॉर्ड बना है। इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 122 रन की पारी खेली थी, तो सदीरा समराविक्रमा ने 108 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अब्दुल्ला शफीक ने 113 रन बनाए जिसके बाद मोहम्मद रिजवान ने 131 रन की नाबाद पारी खेली। यानी श्रीलंका ने 2 और पाकिस्तान से 2 शतक लगे।
The biggest run chase in World Cup history
# पाकिस्तान ने किया विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज
पाकिस्तान ने इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया है। यहां लंका ने पहले खेलते हुए 344 रन का स्कोर बनाया था, जिसे पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में अर्जित कर सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 328 रन के लक्ष्य को हासिल करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
Most Centuries in ODI WC History
#रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन को किया पीछे
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच में उन्होंने शतक बना डाला और इस शतक के साथ ही वो वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 6 वर्ल्ड कप शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने ये कारनामा केवल 19वीं पारी में किया। जबकि सचिन ने 41 पारी में 6 शतक लगाए थे।
#ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराकर हासिल की सबसे बड़ी जीत
विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को दिल्ली में खेले गए मैच में 309 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले खेलते हुए 399 रन बनाए, जिसके जवाब में नीदरलैंड को 90 रन पर ढेर करते हुए 309 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके बाद भारत ने भी श्रीलंका को 302 रनों से हराने में कामयाबी हासिल की। लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके।
Fastest 50 Wickets in ODI WC History
# वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट का रिकॉर्ड भारत के मोहम्मद शमी ने तोड़ दिया। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 7 विकेट लेकर केवल 17वीं पारी में विकेट की फिफ्टी पूरी की। उन्होंने मिचेल स्टार्क की 19 पारी में 50 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
#वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से छाए हुए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में लगभग हर मैच में छाए हुए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर एक और फाइव विकेट हॉल किया। इस वर्ल्ड कप का उनका तीसरा 5 विकेट हॉल रहा तो वहीं वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा 5 विकेट ह़ॉल रहा। इसके साथ ही उन्होंने मिचेल स्टार्क के 3 बार पारी में 5 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
#मैक्सवेल बने वर्ल्ड कप इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले गैर सलामी बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल कर दिया। इस कंगारू बल्लेबाज ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जीता दिया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने केवल 128 गेंद में 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी। उन्होंने पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 201 रन जोड़े। इस बेहतरीन पारी के साथ ही मैक्सवेल ना केवल वर्ल्ड कप बल्कि ओवर ऑल वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले नॉन ओपनर बल्लेबाज बने।
#इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के पहले शतकवीर
अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। इस अफगान बल्लेबाज ने कंगारू टीम के खिलाफ खेले गए मैच में 129 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही वो वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक बनाने वाले पहले ओपनर बल्लेबाज बने।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें