Cricket World Cup 2023 Umpires Name List: ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए 16 अंपायरों और 4 रेफरी की लिस्ट जारी

ICC World Cup 2023 umpires List: World Cup 2023 शुरू में में अब एक महीने से भी कम समय बच गया है। सभी टीमें इसकी तैयारियों में लगी हुई ही।

इसी बीच आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने वर्ल्ड कप के लिए 20 मैच अधिकारियों (ICC World Cup 2023 umpires list) की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 16 अंपायरों के साथ 4 रेफरी का नाम भी शामिल है। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अंपायरों के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।

Cricket World Cup 2023 Umpires Name

आईसीसी अंपायरों के एमिरेट्स एलीट पैनल के सभी अंपायर भारत में वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग करने वाले हैं। दरअसल, आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग चरण के लिए 20 मैच अधिकारियों की घोषणा की है। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अधिकारियों की घोषणा टूर्नामेंट के दौरान की जाएगी।

Cricket World Cup 2023 Ke Match Me Umpiring Kon Karega

वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के लिए 16 अंपायरों को चुना गया है। इसमें सभी क्रिकेट खेलने वाले देशो के अंपायरों को शामिल किया गया है। नीचे सभी अंपायरों के नाम दिए गए है।

इस लिस्ट में 16 अंपायरों में से 12 आईसीसी अंपायरों के एमिरेट्स एलीट पैनल के हैं। इस लिस्ट में क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल गफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो ( इंग्लैंड), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज), अहसान रज़ा (पाकिस्तान), और एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका) का नाम शामिल हैं। हालांकि चार अंपयार आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल के हैं। उनमें शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड) शामिल हैं।

बता दे की इस लिस्ट में दिग्गज अंपायर अलीम डार अंपायरिंग नहीं करने वाले इकलौते अंपायर होंगे। क्योंकि उन्होंने इस साल मार्च में एलीट पैनल से इस्तीफा दे दिया था।

Cricket World Cup 2023 Ke Match Me Referee Kon Hai

आईसीसी ने इस आयोजन के लिए एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), एंडी पाइक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) और जवागल श्रीनाथ (भारत) हैं। इसके अलावा यह चारों रेफरी पूर्व क्रिकेटर भी हैं। वहीं 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के लिए अधिकारियों की घोषणा की गई। मेनन और धर्मसेना मैदानी अंपायर होंगे। पॉल विल्सन टीवी अंपायर होंगे, जबकि शर्फुद्दौला चौथे अंपायर होंगे। जबकि पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे।

Bharat World Cup 2023 Squad Name: विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानिये किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर

Match Officials for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023

Umpires: Kumar Dharmasena, Marais Erasmus, Chris Gaffaney, Michael Gough, Adrian Holdstock, Richard Illingworth, Richard Kettleborough, Nitin Menon, Ahsan Raza, Paul Reiffel, Sharfuddoula Ibne Shaid, Rod Tucker, Alex Wharf, Joel Wilson, Chris Brown, and Paul Wilson.

Match Referees: Jeff Crowe, Andy Pycroft, Richie Richardson and Javagal Srinath

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज