India Playing 11 for World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 12 साल के सूखे को खत्म करने को बेकरार टीम इंडिया के 15 चैंपियन खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। भारत की खुद अकेले की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे 12वें वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की तस्वीर साफ हो गई है। जिसमें रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के लिए अपना जोर लगाएगी।
Cricket World Cup 2023 India Squad
टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन स्थापित किया गया है, जिसमें बल्लेबाजों से लेकर ऑलराउंडर और गेंदबाजों में कईं विकल्प मौजूद हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 शूरवीरों के साथ तैयार है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कैसा है टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन…
ओपनर्स
किसी भी फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए ओपनिंग कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा अहम माना जाता है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में भारतीय टीम के पास ओपनिंग कॉम्बिनेशन में कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। ये जोड़ी पिछले कुछ समय से ही टीम को शुरुआत दे रही है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
रोहित और गिल ने अब तक 10 पारियों में 93.88 की जबरदस्त औसत से 4 फिफ्टी और 3 शतकीय साझेदारियों के दम पर 845 रन जोड़े हैं। जिससे साफ होता है कि ये जोड़ी टीम के लिए काफी सुपरहिट हो सकती है। टीम को ईशान किशन के रूप में एक और ओपनिंग विकल्प मिलता है, जो कमाल की लय में दिख रहे हैं।

मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रन मशीन के रूप में स्थापित हो चुके विराट कोहली के कंधों पर होती है। विराट कोहली कईं सालों से टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ बने हुए हैं। कोहली के साथ ही वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। जो टीम के लिए बहुत ही बड़ा नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन भी मध्यक्रम को बहुत ही मजबूत बनाते हैं।

विकेटकीपर्स
वर्ल्ड कप के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ऋषभ पंत के बगैर टीम में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पहली पसंद के रूप में माना जा रहा है, तो इसके बाद ईशान किशन का नाम आता है। राहुल पिछले कुछ समय से चोटिल थे, जो वापसी कर रहे हैं। लेकिन उनके फिट होने पर खेलना तय है, तो इसके बाद विकल्प के रूप में ईशान किशन हैं, जिन्होंने हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम में 82 रन की पारी खेल सभी को प्रभावित किया था।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स किसी भी टीम के संतुलन में सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ते हैं। टीम इंडिया में भी ऑलराउंडर्स की कोई कमी नहीं है, जिसमें वर्ल्ड कप टीम में रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो ना केवल अपनी फिरकी से कमाल दिखाते हैं, बल्कि बारी आने पर बल्लेबाजी में भी दम भरते हैं। तो वहीं हार्दिक पंड्या के रूप में टीम के पास विशुद्ध ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में दम दिखाया है।

बॉलर्स
रोहित शर्मा एंड कंपनी का बॉलिंग अटैक बहुत ही धारधार नजर आ रहा है। जहां स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल संभालेंगे। तो वहीं पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर होंगे। भारत के ये गेंदबाज जो पिछले कुछ सालों से लगातार टीम के साथ जुड़े हुए हैं, और जीत में भी खास योगदान दे रहे हैं। ये बॉलिंग अटैक अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में करीब 800 (782 विकेट) विकेट ले चुका है, जिससे इनके अनुभव को समझा जा सकता है।

इस तरह से है टीम इंडिया का फुल स्क्वॉड
Bharat World Cup 2023 Players List in Hindi: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें