ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत टीम का गठन मात्र 11 ODI मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी को दी टीम में जगह

Cricket World Cup 2023 Australia Squad: पिछले महीने 18 खिलाड़ियों के नाम घोषित कर चुके ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अब उन में से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए 15 खिलाड़ियों के नाम का चयन किया है। कप्तान पैट कमिंस की अगवाई में एक मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम का World Cup 2023 के लिए चयन किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया एक मजबूत टीम का चयन

चयन समिति ने काफी संतुलित टीम बनाते हुए खिलाड़ियों का चयन किया है। पिछले महीने 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिसमें से 3 खिलाड़ी अब टीम से बाहर कर दिए गए हैं। टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर्स को टीम में चुना गया है यह काफी अनुभवी खिलाड़ी है। इन खिलाड़ियों ने भारत की सर जमीन पर IPL टूर्नामेंट के काफी मुकाबले खेले हैं  जिससे इन्हें बात की परिस्थितियों की बेहतर समझ है इसलिए इनका वनडे वर्ल्ड कप टीम में होना काफी अहम है।

आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

Cricket World Cup 2023 Australia Squad Players List: टीम में कुछ नए चेहरे देखने को मिले है तो कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है। तेज गेंदबाज सीन एबॉट को पहली बार वर्ल्ड कप टीम को में मौका दिया गया है। सीन एबॉट ने 2014 में अपना वनडे किया था।

उन्हें लगभग एक साल हो गया है और उन्होंने कंगारू टीम की तरफ से केवल 11 वनडे में ही खेलने का मौका मिला है लेकिन अब उनका सेलेक्शन वर्ल्ड कप के लिए हो गया है। इस मौके को भुनाते हुए हुए यह गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

सीन एबॉट गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। तेज गेंदबाज एरोन हार्डी और ऑलराउंडर नैथन एलिस को टीम में शामिल नहीं किया गया। स्पिनर एश्टन एगर और एडम जम्पा टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

चोट से जूझ रहे  आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर जाएंगे। 27 सितंबर तक टीम चाहे तो इन खिलाड़ियों के नाम में बदलाव कर सकती हैं.

भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत

वर्ल्ड कप के ठीक पहले भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलिया टीम को अपनी तैयारी को परखने का मौका मिल जाएगा। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज को देखा जाए तो यह दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के मुकाबले 22, 24 और 27 सितंबर को होंगे। मेजबान टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की  टीम

Australia Squad for World Cup 2023: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क, म‍िशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस,जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड,डेविड वार्नर,सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन।

Bharat World Cup 2023 Squad Name: विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानिये किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज