क्या आप Round Robin Format के बारे में सर्च कर रहे है? अगर हां तो आप बिल्कुल सही पेज पर है। आज के इस लेख में हम जानेंगे की क्रिकेट में ये राउंड रॉबिन फॉर्मेट क्या है? तो चलिए शुरू करते है..
Round Robin Formet ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप के महाकुंभ को शुरू होने में अब महज 100 दिन से भी कम का वक्त बचा है। आईसीसी ने हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जहां टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप रही न्यूजीलैंड के बीच होगी।
- आईसीसी 2023 वनडे विश्व कप में कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी।
- विश्व कप के लिए आठ टीमें जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
- टूर्नामेंट की बची दो टीमें जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर के आधार पर पहुंचेंगी।
- टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि फाइनल मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाएगा।
- विश्व कप में कुल दस टीमें भाग लेंगी, यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। जिसमें 10 स्थानों में 48 मैच खेले जाएंगे।
ODI WC 2023 Round Robin Format
विश्व कप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्तूबर को खेला जाएगा। भारत में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कुल 10 वेन्यू में खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट के सभी मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि प्वाइंट टेबल की टॉप चार टीमें ही सेमीफाइनल में स्थान बना पाएंगी। बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि आखिर ये राउंड रॉबिन फॉर्मेट क्या होता है।
Round Robin Format in Cricket in Hindi: तो वहीं आम क्रिकेट प्रेमी इस फॉर्मेट से बिल्कुल भी वाकिफ भी नहीं है। तो चलिए जानते है कि राउंड रॉबिन फॉर्मेट क्या है और इस बार के विश्व कप में कैसे इस फार्मेट को तैयार किया जाएगा। साथ ही यह भी जानेंगे कि आखिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है।
राउंड रॉबिन फॉर्मेट क्या है (Round Robin Format)
What is Round Robin System in Cricket Tournament: आईसीसी क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए नई-नई स्कीम और प्रयोग इजाद करता रहता है। कुछ ऐसा ही इस बार आईसीसी ने 2023 विश्व कप को लेकर भी किया है। भारत में होने वाला इस बार का वनडे विश्व राउंड रॉबिन फॉर्मेट (Round Robin Format) में खेला जाएगा। आखिर ये कौन सा फॉर्मेट है। चलिए समझते है।
ODI World Cup 2023, Round-robin Format: दरअसल आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) को अब तक दो बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया गया है। पहली बार साल 1992 में, जब पाकिस्तान विश्व कप विजेता बना था। और दूसरी बार साल 2019 में, जब पहली बार खुद क्रिकेट का जन्म दाता इंग्लैंड चैंपियन बना। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी टीमें लीग स्टेज में एक दूसरे से टकराती हैं। ऐसे में समीकरण यह होता है कि टूर्नामेंट की कुल दस टीमें सभी लीग चरण की एक दूसरे से खेलकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद करती है।
मतलब कि एक टीम नौ मैच खेलती है। इसके बाद उसकी जीत और मिले हुए प्वाइंट इस बात पर निर्भर करते है। कि वो टॉप फोर में जगह बना पाई है या नहीं। सभी टीमों को जीत पर दो – दो अंक मिलते है। जबकि ड्रा और टाई या फिर मैच रद्द होने जैसी स्थित पर टीमों को एक – एक अंक बांटा जाता है। अगर सेमीफाइनल की चार टीमें निर्धारित हो जाती है। तो ऐसी स्थिति में जो टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर होगी। उसे चौथे नंबर वाली टीम के साथ भिड़ना होगा। तो वहीं दूसरे नंबर वाली टीम को तीसरे नंबर वाली टीम के साथ खेलना होता है।
कैसा है टीम इंडिया का राउंड रॉबिन फॉर्मेट में प्रदर्शन
Team India Record in Round Robin Format Cricket: आपको हमनें ऊपर बताया है कि क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार ही ऐसा मौका आया है जब राउंड रॉबिन फॉर्मेट खेला गया है। 1992 और 2019 का विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला गया था। अब जानते है इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है।
तो पहले बात करते है साल 1992 के विश्व कप की जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम सेमीफाइनल तक जगह नहीं बना पाई थी। तो वहीं साल 2019 के विश्व कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था। मगर न्यूजीलैंड के हाथों उसे शिकस्त मिली और टीम इंडिया फाइनल की चौखट तक नहीं पहुंच पाई।
हालांकि अब 2023 का विश्व कप इसी फॉर्मेट में खेला जाना है। जिसकी मेजबानी खुद भारत कर रहा है। इसे देखते हुए लग रहा है कि टीम इंडिया चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है। क्योंकि जब साल 2011 का विश्व कप भारत में खेला गया था। तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 साल बाद दूसरा आईसीसी वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें