Ind vs Eng T20: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए टीम में रोहित, विराट और बुमराह की हुई वापसी है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौपी गई है।

Ind vs Eng T20I & ODI Team: गुरुवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत साउथेम्प्टन में 7 जुलाई से होगी और 17 जुलाई को मैनचेस्टर में समाप्त होगी।
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि कोरोना से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्हाइट बॉल सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिए गए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। टी20 के मुकाबले 7 जुलाई, 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे। वहीं वनडे के मैच 12, 14 और 17 जुलाई को होने हैं।
Also Read, India tour of New Zealand, 2022 Schedule
Ind vs Eng T20I
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच में कुछ खिलाड़ी हिस्सा नहीं लगे। लेकिन दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ केवल टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। साथ ही आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी है।
ये भी पढ़ें… India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम का एलान, शिखर धवन को सौंपी गई टीम की कमान
India vs England 2022 Schedule
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पहला टी20 मैच साउथम्पटन में 7 जुलाई को खेला जाएगा जिसके बाद दूसरा टी20 बर्मिंघम में 9 जुलाई और तीसरा नॉटिंघम में 10 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होगा जो की ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा वनडे लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को और तीसरा व अंतिम वनडे 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
India vs England: Team India T20 Squads
पहले T20I के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे T20I के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
Team India Squads for ODI
3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
FAQs
Ques: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कहां खेला जाएगा?
Ans: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।
Ques: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कितने बजे शुरू होगा?
Ans: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 7 जुलाई को रात 10:30 बजे शुरू होगा।
Ques: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 का प्रसारण कहां होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 का सीधा प्रसारण Sony Six और Sony Ten 3 पर होगा।
Ques: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
Ans: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv एप पर देख सकते हैं।