County Ground Pitch Report: जानिए काउंटी ग्राउंड चेम्सफोर्ड की पिच कैसी है और यहां जमकर चौके-छक्के लगेंगे या फिर गेंदबाजों का दबदबा रहेगा।
अगर हम काउंटी ग्राउंड चेम्सफोर्ड स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर अधिकतर काउंटी और घरेलू क्रिकेट के मुकाबले खेले जाते है। इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले बहुत ही कम खेले गए है। काउंटी ग्राउंड चेम्सफोर्ड स्टेडियम की शुरआत साल 1965 में हुए थी। यह मैदान इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड शहर में है। इस मैदान में एक साथ 65000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते है।
County Ground Chelmsford, England
- Capacity- 6500
- Known as- The Ford County Ground
- Ends- River End, Hayes Close End
- Location- Chelmsford, England
- Time Zone- UTC +01:00
- Home Ground- Essex
- Floodlights- Yes
काउंटी ग्राउंड चेम्सफोर्ड इंग्लैंड की घरेलु टीम Essex का होम ग्राउंड है। काउंटी क्रिकेट ग्राउंड चेम्सफोर्ड स्टेडियम में पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जो कि 20 जून 1983 में हुआ था ।
County Ground Chelmsford Pitch Report in Hindi
Chelmsford Pitch Report in Hindi: अब हम बात करेंगे काउंटी ग्राउंड चेम्सफोर्ड की पिच के बारे में। चेम्सफोर्ड की पिच को लेकर जानकारी है कि इस पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। जिसकी मुख्य वजह है गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिलना।
County Ground Pitch Report in Hindi: इसलिए शुरआती ओवर्स में बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा। इस मैदान में हाई स्कोरिंग वाले मुकाबले होते है। क्योंकि ग्राउंड बाउंड्री छोटी है जिसके चलते मुकाबले में खूब सारे चौके-छक्के निकलते है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत 240 है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
County Ground Chelmsford Stats
इस ग्राउंड पर अब तक 9 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। और 3 मुकाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया है। साथ ही 1 मैच बेनतीजा रहा है। वनडे में इस मैदान पर एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर इंग्लैंड की विमेंस टीम ने साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे।
ODIs Stats
- Total matches- 9
- Matches won batting first- 5
- Contests won bowling first- 3
- Average 1st Inns scores- 210
- Average 2nd Inns scores- 132
- Highest total recorded- 273/8 (50 Ov) by ENGW vs RSAW
- Lowest total recorded- 98/10 (34.5 Ov) by RSAW vs ENGW
- The highest score chased- 134/1 (27 Ov) by ENGW vs AUSW
- The lowest score defended- 233/6 (50 Ov) by ZIM vs RSA
T20I Stats
- Total matches- 11
- Matches won batting first- 4
- Contests won bowling first- 7
- Average 1st Inns scores- 139
- Average 2nd Inns scores- 122
- Highest total recorded- 226/3 (20 Ov) by AUSW vs ENGW
- Lowest total recorded- 83/10 (19.3 Ov) by NZW vs ENGW
- The highest score chased- 154/2 (18.4 Ov) by ENGW vs INDW
- The lowest score defended- 146/4 (20 Ov) by ENGW vs AUSW
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें