Cheteshwar Pujara vs Yashasvi Jaiswal: चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर पर मंडराये खतरे के बादल, इस युवा खिलाड़ी को किया जा सकता है टीम में शामिल 

Cheteshwar Pujara vs Yashasvi Jaiswal: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के कारण अब कई खिलाड़ियों पर इसकी गाज गिर सकती है। बात फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा जिसके चलते कंगारू टीम के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय बल्लेबाजी का स्तर इतना खराब रहा कि कोई भी ऊपरी क्रम का बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाया केवल अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की नैया को संभाला। भारतीय टीम की हार के बाद अब BCCI ने कड़ा रुख अपनाया है। जिसके चलते कई खिलाड़ियों की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है। जिसमें सबसे आगे मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भी गिनती की जा रही है।

फाइनल मुकाबले में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा। उस हिसाब से कई खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा पर गाज गिरने की एक वजह यह भी है कि यह बल्लेबाज सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता है जिसके चलते इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ये क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। इसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ेगा। 

Cheteshwar Pujara: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे  चेतेश्वर पुजारा

cheteshawar-pujara india team
PC: PTI

2 साल से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा से सभी को बड़ी उम्मीदें थी। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पहली पारी में यह महज 14 रन पर बोल्ड हो गए, दूसरी पारी में भी यह अपना जलवा नहीं दिखा पाए वह 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है और 21 साल के एक युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है। 

चेतेश्वर पुजारा की जगह यशस्वी जयसवाल को मिल सकती है

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह टेस्ट टीम में शामिल होने वाले यह खिलाड़ी 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं। IPL 2023 में अपने बल्ले से इन्होंने जमकर रन बटोरे हैं। IPL के 16 वें सीजन में इन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाकर क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। चयनकर्ता उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करने पर मजबूर हो सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन किया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल के प्रथम श्रेणी के आंकड़े 

यशस्वी जायसवाल क्रिकेट करियर पर नजर डाली जाए तो प्रथम श्रेणी के 15 मैच खेले हैं जिसमें 80.21 की औसत और 9 शतक की सहायता से 1845 रन बनाए है। उनका उच्चतम स्कोर 265 रहा है। उनके बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए उनका नाम चयनकर्ताओं की सूची में शामिल हो सकता है। उन्हें मौका देकर भविष्य के लिए एक शानदार बल्लेबाज तैयार किया जा सकता है।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज