Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शुक्रवार को अगले महीनें से होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का सेलेक्शन किया गया। जिसमें इस दिग्गज बल्लेबाज को 2 मैचों की होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। पुजारा को टीम इंडिया से ड्रॉप करने के बाद से ही क्रिकेट जगत के एक बड़ा धड़ा उनके समर्थन में खड़ा है, जहां उन्हें टीम से इस तरह से बाहर करने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा का टीम से ड्रॉप होने के बाद आया पहला रिएक्शन
शुक्रवार को टीम सेलेक्शन के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया से छुट्टी होने को लेकर भारत के कईं दिग्गज चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साध रहे हैं, इसी बीच अब खुद दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर रिएक्शन दिया है। तीसरे नंबर पर जबरदस्त सफलता हासिल करने वाले पुजारा ने टीम से बाहर करने के बाद पहला रिएक्शन ट्वीटर पर वीडियो शैयर कर दिया, जिसमें वो प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो वहीं उनके पिता अरविंद पुजारा ने भी इसे लेकर अपनी राय व्यक्त की है।

पुजारा के पिता अरविंद पुजारा को है अपने बेटे की वापसी पर विश्वास
चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा ने अपने बेटे को टीम इंडिया से बाहर करने के बाद भी पूरा विश्वास जताया है कि वो फिर से वापसी करेंगे। पिता ने बेटे चेतेश्वर को मानसिक रूप से काफी मजबूत करार देते हुए कहा कि,
“वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, मैं चयन के बारे में कमेंट नहीं कर सकता, लेकिन मैंने जो देखा है, वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा है, वह वेस्टइंडीज टीम की घोषणा के बाद उसी दिन नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा था उसने दलीप ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है और काउंटी सर्किट पर खेलना जारी रखेगा, एक पिता और कोच के रूप में, मेरे लिए यह मानने का कोई कारण नहीं है कि वह वापसी क्यों नहीं कर सकता।“
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज के पिता ही उनके कोच रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने शुरुआत से ही अपने पिता अरविंद पुजारा से कोचिंग ली है। और उनके क्रिकेट में करियर बनाने की तैयारी बचपन से ही पिता के मार्गदर्शन में शुरू हो गई थी।
चेतेश्वर पुजारा ने प्रैक्टिस का वीडियो शेयर कर बताया,उन्होंने नहीं मानी है हार
वहीं टीम इंडिया के नंबर-3 की पोजिशन पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया, उसके बाद करीब एक दिन की चुप्पी के बाद उन्होंने इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया है। 9 सैकंड के इस वीडियो में वो तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कुछ लिखा तो नहीं है लेकिन क्रिकेट बैट और दिल की इमोजी प्रस्तुत की है। इससे साथ होता है कि वो तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं, और ना ही उन्होंने दिल से अभी हिम्मत हारी है।