CHE vs LKN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Tips, चे वीएस एलकेएन Dream11 टीम भविष्यवाणी 2023, CHE vs LKN Dream11 Pitch Report in Hindi

Indian Premier League 2023, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants 2023 Dream11 Prediction: आज चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में चेन्नई बनाम लखनऊ के बीच आईपीएल 2023 का 6वां मैच खेला जाना है। चेन्नई अपना पहला मैच हार चुकी है वही लखनऊ पहला मैच जीतकर चेन्नई पहुंची है। ऐसे में यह जंग रोमांचक होगी।

CHE vs LKN Dream11 Prediction, TATA IPL, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants Match Preview, Fantasy Team, Probable Playing 11, Dream11 winning Tips, CSK vs LSG Dream11 Pitch Report in Hindi

CHE vs LKN (Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants) Match Details

MatchChennai Super Kings vs Lucknow Super Giants (CHE vs LKN)
LeagueTATA IPL
DateMonday, 3rd April 2023
Time07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT)
VenueMA Chidambaram Stadium, Chennai, India

CHE vs LKN Dream11 Pitch Report in Hindi

CHE vs LKN Pitch Report: चेन्नई के MA Chidambaram Stadium की पिच पर T20 मुकाबले में बैटिंग आसान हो जाती है। पिच को देखने से लगता है की यह एक बैटिंग विकेट है जिसका मतलब है की आज के मुकाबले में रन देखने को मिल सकता है।

आपको बता दे की इस पिच पर अब तक कुल 6 T20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 1 मैच जीता है। इस पिच पर औसत स्कोर 150 का है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा।

आज के मुकाबले की Prediction टीम के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल Free_IPL_Teams से जुड़ सकते है। जहाँ पर आपको फ्री में टीम दी जाएगी। ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

MA Chidambaram Stadium Score Records:

Total matches:6
Batting first won:5 (83%)
Bowling first won:1 (16%)
1st inn avg score:150
2nd inn avg score:119
Highest Total:182/4
Lowest Total:80/10
Highest Chased:182/4
Lowest Defended:103/8

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants (CHE vs LKN) Match Previews

चेन्नई के लिए पारी की शुरआत रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे करेंगे। रुतुराज गायकवाड़ गजब फॉर्म में है। जिसका नजारा वह पहले मैच में दिखा चुके है। एक बार फिर से नंबर तीन पर मोइन अली वन-डाउन बैटिंग करने उतरेंगे। चेन्नई के लिए मध्यक्रम की बल्लेबाजी बेन स्टोक्स और अंबाती रायडू संभालेंगे।

टीम की स्पिन की जिम्मेदारी सर रवींद्र जडेजा और मोईन अली के हाथों में होगी। आईपीएल में डेब्यू करने वाले राजवर्धन हैंगरगेकर और अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी टीम के तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे। अपने पहले मैच में राजवर्धन हैंगरगेकर ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखया था।

यह भी पढ़े- IPL 2023 Free में कैसे देख सकते है, जानें कहां किस चैनल-OTT …

लखनऊ के लिए पारी की शुरआत लोकेश राहुल और काइल मेयर करेंगे। काइल मेयर शानदार फॉर्म में है। जिसका नजारा वह अपने पहले आईपीएल मैच में दिल्ली के खिलाफ दिखा चुके है। एक बार फिर से नंबर तीन पर दीपक हुड्डा बैटिंग करने उतरेंगे। लखनऊ के लिए मध्यक्रम की बल्लेबाजी क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस संभालेंगे।

टीम की स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के हाथों में होगी। मार्क वुड और आवेश खान अपनी टीम के तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे। अपने पहले मैच में मार्क वुड ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये थे।

CHE vs LKN Dream11 Prediction in Hindi

Dream11 में छोटी लीगों के लिए रुतुराज गायकवाड़ कप्तान के रूप में बेहतरीन ऑप्शन है साथ ही ड्रीम11 ग्रैंड लीग के लिए आप राजवर्धन हैंगरगेकर कप्तान बना सकते है। ड्रीम11 में चुनें ये टीम, बन सकते हैं मालामाल…

आज के लिए Dream11 टीम भविष्यवाणी 2023

  • विकेटकीपर: केएल राहुल
  • बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा
  • ऑलराउंडर: मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस, बेन स्टोक्स
  • गेंदबाज: राजवर्धन हैंगरगेकर, दीपक चाहर, मार्क वुड, आवेश खान
  • कप्तान: रुतुराज गायकवाड़
  • उपकप्तान: दीपक चाहर

Dream11 Guru Tips Today Match: चेन्नई की विकेट पर स्पिनर्स का रोले बहुत ही अहम हो जाता है। अगर हम इस मैदान के पिछले रिकार्ड्स को देखे तो यह साफ नजर आता है की इस पिच पर तेज गेंदबाज की अपेक्षा स्पिनर्स ने ज्यादा विकेट चटकाए है।

इसलिए ड्रीम11 बनाते समय आप अपने टीम में स्पिनर्स को कप्तान या उप-कप्तान बना सकते है। खासतौर पर रविंद्र जडेजा को वह आज के इस मुकाबले में ड्रीम11 गेम changer साबित होइ सकते है।

आज के मुकाबले की Prediction टीम के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल Free_IPL_Teams से जुड़ सकते है। जहाँ पर आपको फ्री में टीम दी जाएगी। ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

CHE vs LKN (Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants) Playing 11

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम अपने पहले मुकाबले वाली टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है। लखनऊ अपना पहला मैच जीत चुकी है तो जिसके कारण टीम में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। चेन्नई की टीम में मिचेल सेंटनर की जगह ड्वेन प्रीटोरियस आ सकते है।

Chennai Super Kings (CHE) Possible Playing 11: 1.रुतुराज गायकवाड़, 2. डेवोन कॉनवे (WK), 3. मोइन अली, 4. बेन स्टोक्स, 5. अंबाती रायडू, 6. शिवम दूबे, 7. रवींद्र जडेजा, 8. एमएस धोनी (WK)(C), 9 – मिचेल सेंटनर, 10. दीपक चाहर, 11. राजवर्धन हैंगरगेकर

Lucknow Super Giants (LKN) Possible Playing 11: 1. लोकेश राहुल (WK) (C), 2. काइल मेयर्स, 3. दीपक हुड्डा, 4. क्रुनाल पांड्या, 5. मार्कस स्टोइनिस, 6. निकोलस पूरन (WK), 7. आयुष बडोनी, 8. मार्क वुड, 9 – जयदेव उनादकट, 10. रवि बिश्नोई, 11. आवेश खान

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Full Squads

Chennai Super Kings (CHE) Squad: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे (WK), मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (WK) (C), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर, भगत वर्मा, सुब्रांशु सेनापति, अजिंक्य रहाणे , मथीशा पथिराना, शैक रशीद, सिसंडा मागला, आकाश सिंह, अजय मंडल, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत- सिंह, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

Lucknow Super Giants (LKN) Squad: लोकेश राहुल (विकेटकीपर) (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान, स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, करण शर्मा , मनन वोहरा, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, क्विंटन डी कॉक (WK), युद्धवीर सिंह चरक, प्रेरक मांकड़, रोमारियो शेफर्ड, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज