BT vs NRK Dream11 Today Match: आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला Ba11sy त्रिची और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला जाएगा।
Tamil Nadu Premier League 2023 अपने अंतिम सफर पर आ चूका है। आज TNPL 2023 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में Ba11sy त्रिची (TRICHY) का सामना और नेल्लई रॉयल किंग्स(NRK) से होगा। यह मुकाबला इंडियन सीमेंट कंपनी क्रिकेट ग्राउंड पर शाम 07:15 बजे से खेला जाएगा।
आपको बता दें नेल्लई रॉयल किंग्स पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है। वहीं Ba11sy त्रिची शून्य अंकों के साथ पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आइए जानते है इस अंतिम मुकाबले में आप कैसे एक बेस्ट ड्रीम11 टीम चुन सकते है।
Ruby Trichy Warriors vs Nellai Royal Kings, 28th Match
- मैच- Ba11sy त्रिची बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स
- दिन और समय- 5 जुलाई, शाम 7ः15 बजे
- जगह- इंडियन सीमेंट कंपनी क्रिकेट ग्राउंड
- लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
BT vs NRK Pitch Report in Hindi
Indian Cement Company Ground Pitch Report Today: इस सीजन इंडियन सीमेंट कंपनी तिरूनेलवेली मैदान की पिच सपाट और सख्त है दिखी है जिसकी वजह से इस पिच पर हाई स्कोरिंग वाले मुकाबले देखने को मिले है। इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए बहुत मेहनत करनी परती है। बता दे की इस पिच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा बार मैच जीते हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में एक बार फिर से बल्लेबाज अपना छाप छोड़ सकते है।
BT vs NRK Dream11 Prediction in Hindi
- कप्तान- S Yadav
- उपकप्तान- T Natarajan
- विकेटकीपर- A Karthik, G Ajitesh
- बल्लेबाज- G Sridhar R, D Ferrario, N Rajagopal
- आल-राउंडर- S Yadav, S Neranjan
- गेंदबाज- T Natarajan, S Mohan, M Poiyamozh, K Easwaran
BT vs NRK Tamil Nadu Premier League संभावित प्लेइंग 11
Ba11sy Trichy: टी सरन (विकेटकीपर), गंगा श्रीधर राजू (कप्तान). डेरिल फेरारियो, एंटोनी दास, राजकुमार, आर राजकुमार, जी गोडसन, आर सिलंबरासन, के ईश्वरन, वी अथिसयाराज डेविडसन
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRR): अरूण कार्तिक (कप्तान), श्री निरंजन, निधिश एस राजगोपाल, जी अजितेश, ऋतिक ईश्वरन, सोनू यादव, एनएस हरिश, लक्ष्मेशा सूर्याप्रकाश, एम पोइयामोझी, एस मोहन प्रशांत, संदीप वारियर
BT vs NRK Tamil Nadu Premier League फुल स्क्वॉड (Full Squad)
Ba11sy Trichy: गंगा श्रीधर राजू (कप्तान), मणि भारती (विकेटकीपर), डेरिल फेरारियो, जाफर जमाल, पी फ्रांसिस रोकिन्स, अक्षय श्रीनिवासन, टी सरन, के ईश्वरन, एम शाहजहां, आर राजकुमार, एसपी विनोद, जो गोडसन, करापरम्बिल मोनिश, एंटनी दास, आर एलेक्जेंडर, टी नटराजन, वी अथिसयाराज डेविडसन, आर सिलंबरासन, कार्तिक शनमुगम, के मोहम्मद अजीम
नेल्लई रॉयल किंग्स (NRR): निधीश राजगोपाल, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, अरूण कार्तिक (कप्तान), रितिक ईश्वरन, पी सुगेंधिरन, श्री नेरंजन, एसजे अरूण कुमार, कार्तिक मणिकंदन, संदीप वारियर, एनएस हरीश, सोनू यादव, अश्विन क्रिस्ट, एस मोहन प्रसाद, आदित्य अरूण, एम पोइयामोझी, आर मिथुन, अजितेश गुरूस्वामी, इमैनुएल चेरियन, एन काबिलन
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें