BPH vs TRT Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team captain Vice Captain –The Hundred, 2023

BPH vs TRT Dream11 Prediction Today Match: The Hundred, 2023 का सातवां मुकाबला बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला जाएगा।

The Hundred, 2023 टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स का सामना ट्रेंट रॉकेट्स टीम से होगा। यह मुकाबला रात 10:30 PM(IST) बजे से Edgbaston Stadium, Birmingham के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण व अपडेट Fancode app और Cricbuzz पर किया जाएगा।

BPH vs TRT The Hundred, 2023 मैच प्रीव्यू

TRT टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए SOB टीम को 6 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। पहले मुकाबले में टीम के लिए डेनियल सैम्स, लुईस ग्रेगरी, इमाद वसीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।

वही BPH टीम को बारिश की वजह से अपने पहले मुकाबले में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। टीम आज मैदान पर 2 अंक हासिल करने के लिए TRT टीम से भिड़ेगी। The Hundred में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके है जिसमें BPH टीम ने 3 और TRT टीम को 1 मुकाबले में जीत मिली है।

आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। आइए जानते है आज के इस मुकाबले के लिए आप कैसे एक बेस्ट विनिंग ड्रीम11 टीम चुन सकते है।

Birmingham Phoenix vs Trent Rockets

  • मैच- बर्मिंघम फीनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स
  • दिन और समय- 5 अगस्त, रात 10:30 बजे
  • जगह- Edgbaston Stadium, Birmingham
  • लाइव स्ट्रीमिंग– Fancode app और Cricbuzz

BPH vs TRT Pitch Report in Hindi

Edgbaston Stadium की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है हालांकि पारी के शुरआत में नई गेंद से इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। इसलिए सलामी बल्लेबाजों को नई गेंद से सम्भल कर रहना होगा। कप्तान टॉस जीतकर इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चुन सकते है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते है।

Edgbaston Birmingham Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच और मौसम का हाल

BPH vs TRT The Hundred, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स

सैम हैन; TRT टीम के सैम हैन ने खेले गए पिछले मुकाबले में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। आज के मुकाबले में सैम हैन आपको ड्रीम11 में ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते है।

डेनियल सैम्स; टी20 के स्पेसलिस्ट खिलाड़ी डेनियल सैम्स ने पिछले मुकाबले में 3 विकेट लिए थे। यह ऑलराउंडर आपको इस मुकाबले में अपनी गेंद और बल्ले से अधिक फैंटसी पॉइंट्स दिला सकते है। आप चाहें तो डेनियल सैम्स को कप्तान भी बना सकते है।

लुईस ग्रेगरी; TRT टीम के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने भी पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं।

इमाद वसीम; पाकिस्तान टीम का यह ऑलराउंडर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा है। अमेरिका में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट में इमाद वसीम ने शानदार प्रदर्शन किया था वही इस सीजन The Hundred में खेले गए पहले मुकाबले में भी इन्होंने बल्ले से 26 रनों की शानदार पारी खेली थी वही गेंद से 2 विकेट भी लिए थे।

शादाब खान; यह काफी अनुभवी बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। ये टी-20 फॉर्मेट में 256 मुकाबलों में 288 विकेट और 2556 रन बना चुके हैं।

लियाम लिविंगस्टोन; टी20 क्रिकेट से सबसे खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन बल्ले और गेंद से इस मुकाबले में शानदार खेल दिखा सकते है। इन्होने 227 T20 मुकाबलों में 5565 रन बनाए है वही 94 विकेट भी अपने नाम कर चुके है। इस मैच में यह भी ड्रीम टीम में बतौर कप्तान एक अच्छा विकल्प रहेंगे।

Smriti Mandhana: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर का द हंड्रेड लीग में जलवा, एक पारी से अपने नाम किए कईं कीर्तिमान दर्ज

BPH vs TRT Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान: डेनियल सैम्स, इमाद वसीम
  • उपकप्तान:डेविड मालन,शादाब खान
  • विकेटकीपर; टॉम कोहलर-कैडमोर
  • बल्लेबाज: लियाम लिविंगस्टोन,बेन डकेट,सैम हैन
  • आल राउंडर; शादाब खान, लुईस ग्रेगरी,डेनियल सैम्स, इमाद वसीम
  • गेंदबाज;, केन रिचर्डसन, ल्यूक वुड,क्रिस वोक्स

संभावित एकादश BPH

विल स्मीड, जैकब बेथेल, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), डैन मूसली, शादाब खान, क्रिस बेंजामिन, बेनी हॉवेल (कप्तान), एडम मिल्ने, टॉम हेल्म, केन रिचर्डसन

संभावित एकादश TRT

एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), सैम हैन, कॉलिन मुनरो, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), डेनियल सैम्स, इमाद वसीम, मैथ्यू कार्टर, ल्यूक वुड, सैम कुक

दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी न्यूज़, समाचार ,ड्रीम11 टीम, और सभी मैचों की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। जहाँ आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिल जाएगी।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज