BLK vs CS Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Lanka Premier League 2023

BLK vs CS Dream11 Today Match Prediction: लंका प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला बी-लव कैंडी (BLK) और कोलंबो स्ट्राइकर्स (CS) के बीच खेला जाएगा।

BLK vs CS Dream11 Prediction: लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का तीसरा मैच 31 जुलाई को बी-लव कैंडी (BLK) और कोलंबो स्ट्राइकर्स (CS) के बीच शाम 7:30 बजे IST से खेला जाएगा। बीएलके बनाम सीएसके का मुकाबला कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम में बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में दर्शकों को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच और इस मैच की ड्रीम 11 प्रेडिक्शन के बारे में।

B-love Kandy (BLK) and Colombo Strikers (CS)

मैच- बी-लव कैंडी (BLK) और कोलंबो स्ट्राइकर्स (CS)
दिन और समय- 31 जुलाई, दोपहर 3 बजे
जगह– आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

BLK vs CS Pitch Report in Hindi

R.Premadasa Stadium Colombo Pitch Report: इस पिच पर LPL 2023 का पहला मुकाबला खेला गया जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद देखने को मिली। R.Premadasa की पिच धीमी होने के कारण स्लो गति के गेंदबाजों को अधिक मदद करती है। जो की हमें पिछले मुकाबले देखने को भी मिला। जहाँ पर तेज गेंदबाजों ने स्लो गति का इस्तेमाल कर के बल्लेबाजों को परेशान किया। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

BLK vs CS Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान: वानिंदु हसरंगा
  • उप कप्तान: बाबर आजम
  • विकेटकीपर: निरोशन डिकवेला, मोहम्मद हारिस
  • बल्लेबाज: आसिफ अली, फकर ज़मान, पथुम निसांका
  • ऑलराउंडर: एंजेलो मैथ्यूज, मोहम्मद नवाज
  • गेंदबाज: दुष्मंथा चमीरा, नसीम शाह

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

Grand League Dream11 Team Prediction BLK vs CS

  • Wicketkeepers: N Dickwella, M Haris
  • Batters: B Azam(VC), A Ali, F Zaman, P Nissanka
  • All-rounders: A Mathews, W Hasaranga(C), M Nawaz
  • Bowlers: D Chameera, N Shah

BLK vs CS Probable Playing 11

BLK Playing 11: मुजीब उर रहमान, वानिदु हसरंगा, फखर जमान, एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, दिनेश चंडीमल, मोहम्मद हसनैन, दुशमंथा चमीरा, सहान अराचिगे, एशेन बंडारा, मोहम्मद हारिस

CS Playing 11: बाबर आजम, पथुम निसांका, निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), नुवानिदु फर्नांडो, यशोदा लंका, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मथीशा पथिराना, लक्षण संदाकन

BLK vs CS Team Squads

बी-लव कैंडी स्क्वाड: थानुका डाबारे, नवोद परानाविथाना, एंजेलो मैथ्यूज, आसिफ अली, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), सुरेश रैना, आमेर जमाल, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दुष्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप, मुजीब उर रहमान, इसुरु उदाना, लसिथ अबेरत्ने, लाहिरू मदुशंका, चतुरंगा डी सिल्वा, एशेन बंडारा, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हारिस, अविष्का थारिन्दु, मालशा थारुपथी, सहान अराचिगे

कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम: बाबर आजम, पथुम निसांका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर/कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, यशोदा लंका, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मथीशा पथिराना, लक्षण संदाकन, वहाब रियाज, एंजेलो परेरा, जेफरी वेंडरसे , इफ्तिखार अहमद, धनंजय लक्षण, निपुण धनंजय, कविष्का अंजुला, शशिका दुलशान, लोर्कन टकर, अहान विक्रमसिंघे, लाहिरू उदारा, मोविन सुबासिंघा, ईशान मलिंगा

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज