Bihar Cricket Team Domestic Schedule 2023-24: देखे बिहार टीम का क्या है घरेलू सीज़न का शेड्यूल

Bihar Cricket:  दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने 2023 और 2024 के सत्र के लिए घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया है। वैसे बीसीसीआई की तरफ से इस शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर कईं मीडिया संस्थान में बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल वायरल हो रहा है। जिससे अब एक बार फिर से अगले पूरे एक सत्र में घरेलू क्रिकेट टीमों के बीच जबरदस्त कंपीटिशन देखने को मिलने वाली है।

बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट्स का शेड्यूल आया सामने

भारत के घरेलू क्रिकेट में साल 2018 में फिर से वापसी करने वाली घरेलू टीम बिहार क्रिकेट टीम का शेड्यूल भी देखने को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। बिहार क्रिकेट टीम को फिर से मान्यता मिलने के बाद इस टीम ने काफी प्रभावित किया है, जो अब रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेती है। तो साथ ही पुरुष और महिला क्रिकेट के सभी वर्ग के टूर्नामेंट में अब बिहार क्रिकेट टीम की सक्रियता देखने को मिलती है।

ये भी पढ़े- WTC 2023: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह ना मिलने के बाद पहली बार तोड़ी आर अश्विन ने चुप्पी, बतायी अपने मन की पीड़ा

Bihar Cricket
BCCI SCHEDULE 2023-24 (Source_Inside Sports)

बिहार के फैंस के लिए बिहार क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल

इसी बीच आज हम इस आर्टिकल में सोशल मीडिया पर चल रहे शेड्यूल के तरह बिहार क्रिकेट फैंस के लिए उनके राज्य की टीम का पूरा शेड्यूल बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट सत्र 2023-24 का आगाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी(टी20) से होने वाला है, जो 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके बाद बाकी के सभी टूर्नामेंट्स बारी-बारी से आयोजित होंगे। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं बिहार क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल जिसमें टूर्नामेंट, बिहार टीम का ग्रुप, उनके ग्रुप में मौजूद टीमें और कब से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत जाने एक नजर में….

भारत में होने वाले सभी घरेलू टूर्नामेंट्स

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के बैनत तले खेले जाने वाले घरेलू क्रिकेट में कईं टूर्नामेंट होते हैं। पुरुष क्रिकेट में सीनियर्स से लेकर अंडर-19 और अंडर-23 का घरेलू टूर्नामेंट होता है, तो साथ ही महिला क्रिकेट में भी जूनियर और सीनियर्स के अलावा अंडर-23 के टूर्नामेंट के साथ ही वूमेंट अंडर-15 का भी टूर्नामेंट आयोजित होता है। इसमें पुरुष क्रिकेट में तो तीनों ही फॉर्मेट खेले जाते हैं, वहीं महिला क्रिकेट में वनडे और टी20 का फॉर्मेट खेला जाता है।

ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/06/20/yuzvendra-chahal-this-bowler-wants-to-fulfill-the-dream-of-playing-test-cricket-for-team-india/Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया का सबसे चतुर गेंदबाज करना चाहता है इस सपने को पूरा, 32 की उम्र में भी नहीं छोड़ी आस

बिहार क्रिकेट टीम के सीनियर्स से लेकर जूनियर्स और पुरुष-महिला सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स का शेड्यूल

टूर्नामेंटग्रुपग्रुप की अन्य टीमेंकब से शुरू
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीबीहिमाचल प्रदेश, केरल, सर्विसेज, असम, चंडीगढ़, ओड़िशा, सिक्किम16 अक्टूबर 2023
विजय हजारे ट्रॉफीसीकर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मिजोरम23 नवंबर 2023
रणजी ट्रॉफीएलिट ग्रुप-बीबंगाल, आंध्रप्रदेश, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, असम5 जनवरी 2024
कर्नल सीके नायडू अंडर-23सीमुंबई, विदर्भ, मध्यप्रदेश,बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा28 अक्टूबर 2023
वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19हरियाणा,जे एंड के सीए, आंध्र, असम, मणिपुर12 अक्टूबर 2023
कूच बिहार ट्रॉफीबीतमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, बंगाल, गुजरात, झारखंड17 नवंबर 2023
विजय मर्चेंट ट्रॉफीबीगुजरात, छत्तीसगढ़, बड़ौदा और चंडीगढ़, झारखंड  
सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफीबीर्नाटक, विदर्भ, झारखंड, गुजरात,त्रिपुरा,पुडुचेरी, मिजोरम4 जनवरी 2024
सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी त्रिपुरा, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, असम और सिक्किम19 अक्टूबर 2023
वीमेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफीसीहिमाचल प्रदेश, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम,चंडीगढ़ 26 जनवरी 2024
वीमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफीडीगुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़,उत्तराखंड10 जनवरी 2024
वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी मध्यप्रदेश, बड़ौदा, केरल, असम और मिजोरम 2 नवंबर 2023
वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफीबीकर्नाटक, विदर्भ, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और नागालैंड8 अक्टूबर 2023
वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफीडीतमिलनाडु, महाराष्ट्र, बंगाल, गोवा और सिक्किम17 नवंबर 2023
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज