IND vs PAK Match Highlights: भारत की पाकिस्तान के ऊपर सबसे बड़ी जीत, इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा

IND vs PAK Match Highlights Hindi: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का सुपरहिट मुकाबला सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया जहां बारिश के खलल के बाद सोमवार को रिजर्व डे पर मैच खेला गया। इस राइवलरी में भारतीय टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रही और पाक टीम को 228 रनों के भारी अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

Bharat vs Pakistan Match Report in Hindi: कोलंबों के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविवार को बारिश के खलल के बाद रिजर्व डे पर सोमवार को भारत ने रनों का बारिश करते हुए विराट कोहली के 122 रन और केएल राहुल की 111 रन की नाबाद पारियों की मदद से 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में केवल 128 रन ही बना सकी। (नोट- हारिस राउफ व नसीम शाह चोट के चलते बैटिंग के लिए नहीं उतरे)

विराट-राहुल के शतकों के दम पर भारत ने खड़ा किया 356 रन का स्कोर

Bharat vs Pakistan Match Scorecard in Hindi: भारत और पाकिस्तान के इस सबसे बड़े मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान का ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुए जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलायी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर यहां काफी अटैकिंग शुरुआत की। रोहित और गिल की जोड़ी ने 10 ओवर के पावर प्ले में 61 रन जोड़ डाले।

Rohit vs Gill: इसके बाद तो ये दोनों ही बल्लेबाज और भी ज्यादा खतरनाक दिखने लगे। शुरुआत में खासकर शुभमन गिल ने शाहीन शाह की बढ़िया क्लास लगा दी तो वहीं रोहित शर्मा ने शादाब खान को जमकर कूटा। दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बार फिर से केवल 80 गेंद में शतकीय साझेदारी कर डाली। इसी बीच गिल ने पहले 37 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की तो इसके बाद रोहित ने भी पचासा पूरा किया।

IND vs PAK
RAHUL-VIRAT

खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को 17वें ओवर में शादाब खान ने तोड़ा, जिन्होंने रोहित शर्मा को टीम के 121 रन के स्कोर पर 56 के निजी योग पर फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया। इसके अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने वापसी करते हुए शुभमन गिल को भी चलता किया, जिन्होंने 52 गेंद में 58 रन की पारी खेली। टीम इंडिया को 123 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।

कोहली और राहुल ने रचा इतिहास, एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड

इसके बाद विराट कोहली और लंबे समय के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल खेलने आए। जिन्होंने धीरे-धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 25वें ओवर की शुरुआत ही हुई थी कि बारिश ने खलल डाला और तब टीम इंडिया का स्कोर 147/2 था। इसके बाद रविवार को बिल्कुल भी खेल नहीं हो सका और मैच रिजर्व डे यानी सोमवार में पहुंच गया। सोमवार को भारत के 147/2 के स्कोर से आगे खेल शुरू हुआ और नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल व विराट कोहली ने महफिल लूट ली।

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का जबरदस्त अंदाज में कुटाई करते हुए शानदार शतकीय पारियां खेली। जहां राहुल ने 106 गेंद में 111 रन नाबाद बनाए तो वहीं विराट ने केवल 94 गेंद में 122 रन की दमदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 47वां शतक पूरा किया।

दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की मैराथन साझेदारी करते हुए भारत के स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 356 रन पर पहुंचा दिया। विराट कोहली ने इस दौरान अपने वनडे करियर के 13 हजार रन पूरे किए और वो केवल 267 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचकर 13 हजार रन सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

PlayersRunsWicketTeamOpposition
विराट कोहली-केएल राहुल233*3rdभारतपाकिस्तान
मोहम्मद हफीज-नासिर जमशेद2241stपाकिस्तानभारत
यूनिस खान-शोएब मलिक2143rdपाकिस्ताननेपाल
इफ्तिकार अहमद-बाबर आजम2145thपाकिस्तानबांग्लादेश
अजिंक्य रहाणे-विराट कोहली2133rdभारतपाकिस्तान

पाकिस्तान बना सकी 128 रन, कुलदीप ने झटके 5 विकेट

India vs Pakistan Match Scorecard in Hindi: पाकिस्तान को एक पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वो खेलते उतरे। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पाक टीम के फॉर्म में चल रहे इमाम को 5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने चलता किया। वो 18 गेंद में 9 रन ही बना सके।

इसके बाद कप्तान बाबर आजम आए उनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन बाबर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 10 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने। पाकिस्तान को 44 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जिसके बाद मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने आए, लेकिन तभी फिर से बारिश शुरू हो गई और पाक के 11 ओवर में 2 विकेट पर 44 के स्कोर पर खेल को रोकना पड़ा। पाकिस्तान की पारी संकट में आ गई।

IND VS PAK
Kuldeep Yadav

बारिश के थमने के बाद एक बार फिर से दोनों टीमें मैदान में उतरी। खेल शुरू होने के पहले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान को 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। 47 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद फखर जमान भी 27 रन बनाकर टीम के 77 रन के स्कोर पर आउट हो गए। जिन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके बाद कुलदीप ने 96 रन पर आगा सलमान को भी 23 के स्कोर पर अपना शिकार बना दिया।

पाकिस्तान के लिए अब राह मुश्किल हो गई। यहां शादाब खान खेलने आए। लेकिन कुलदीप का जादू चल पड़ा और शादाब को भी निपटा दिया। कुलदीप ने शानदार पंजा खोलते हुए पाकिस्तान की टीम को 128 रन के स्कोर पर निपटा दिया। कुलदीप ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके। (नोट- हारिस राउफ व नसीम शाह चोट के चलते बैटिंग के लिए नहीं उतरे)

Super 4 IND vs SL Dream11 Prediction in Hindi: Bharat vs SL मैच में ऐसे बनाए अपनी ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज