आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इन दिनों सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप से पहले जबरदस्त तूफान मचा दिया है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और हाल ही में वनडे फॉर्मेट से संन्यास को खत्म कर वापसी करने वाले बेन स्टोक्स ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तूफानी पारी खेल डाली।
बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप से पहले खेली 182 रन की तूफानी पारी
लंदन के किंगसटन ओवल में खेले जा रहे चार मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में कीवी गेंदबाजों को बेन स्टोक्स ने जमकर अपना निशाना बनाया, जहां उन्होंने केवल 124 गेंदों का सामना करते हुए 182 रनों की खतरनाक पारी खेली। स्टोक्स ने इस पारी के दौरान 9 गगनचुंबी छक्के जड़े तो साथ ही उनके बल्ले से 15 चौके निकले।
अपनी विस्फोटक पारी से वर्ल्ड कप की बाकी टीमों को चेताया
इंग्लिश स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले ये विस्फोटक पारी खेलकर वर्ल्ड कप में बाकी 9 टीमों को वॉर्निंग दे दी है। इस खतरनाक पारी को देखने के बाद वर्ल्ड कप में खेलने वाली बाकी सभी टीमों के गेंदबाज में खौफ पैदा हो गया होगा। ये धाकड़ खिलाड़ी पिछले काफी महीनों से वनडे फॉर्मेट से दूर हो गया था, जहां संन्यास का फैसला कर लिया था, लेकिन ईसीबी की बहुत ही जिद के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट को तोड़कर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हुए।
इंग्लैंड के लिए बनाया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
स्टोक्स ने इस पारी से ना केवल बाकी टीमों को वॉर्निंग दी है बल्कि कईं रिकॉर्ड्स भी बना डाले। उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के काम करो अंजाम दिया। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में ऑलआउट टीम टोटल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा भी किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स की इस यादगार और ऐतिहासिक पारी के दम पर इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 48.1 ओवर में 368 रनों का स्कोर खड़ा किया।