Ben Stokes: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर इन दिनों सभी बड़ी और प्रमुख टीमें तैयारी में लगी हुई हैं। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस मेगा इवेंट के लिए सबसे प्रबल दावेदार टीमों में एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी है। 2019 की चैंपियन इंग्लिश क्रिकेट टीम की नजरें अपने खिताब को डिफेंड करने की है। जिस तरह से पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड का प्रदर्शन रहा है, उसे देखकर तो इनकी टीम को हॉट फेवरेट माना जा सकता है।
स्टोक्स से इंग्लैंड टीम की संन्यास तोड़ने की गुहार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप के लिए सबसे ज्यादा दावेदार के रूप में देखी जा रही है, लेकिन इंग्लिश टीम मैनेजमेंट इन दिनों बहुत ही ज्यादा अपनी दावेदारी को और भी ज्यादा मजबूत करने की फिराक में दिख रहा है, जिसके लिए वो अपने एक बड़े चैंपियन खिलाड़ी बेन स्टोक्स को फिर से लाने की कोशिश में जुट गया है।

इंग्लिश मैनेजमेंट जुटा स्टोक्स को वर्ल्ड कप में लाने के प्रयास में
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल यानी 2022 में अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया। जिसके बाद से वो टेस्ट और टी20 फॉर्मेट पर पूरा ध्यान दें रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब खबरें मिल रही है कि इंग्लिश टीम और फैंस हर कोई बेन स्टोक्स को वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहता है। ऐसे में पूरा इंग्लिश खेमा इन दिनों अपने इस धाकड़ खिलाड़ी को मनाने के प्रयास में जुट गया है।
खुद कोच ने कहा, जोस बटलर करेंगे स्टोक्स से बात
इंग्लैंड के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने अपने इस सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी से उनके संन्यास को तोड़ने और वर्ल्ड कप में खेलने की गुहार लगायी है। मैथ्यू मॉट का मानना है कि स्टोक्स को वर्ल्ड कप में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।, जहां खुद टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे बात करेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ”जोस बटलर उनसे बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। बेन स्टोक्स के संबंध हमलोगों से काफी अच्छे हैं। हम देखेंगे कि वह उत्सुक हैं या नहीं।”
इसके साथ ही इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कोच मैथ्यू मॉट ने आगे कहा कि, “वह क्या करने जा रहा है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट दिशा नहीं है, लेकिन हम अभी भी आशान्वित हैं। मैंने हमेशा कहा है कि उनकी गेंदबाजी एक बोनस होगी, लेकिन हमें यह भी देखना चाहिए कि वह बल्ले से क्या योगदान देते हैं। फील्डिंग में भी वह शानदार हैं। पूरी एशेज सीरीज के दौरान उनकी उपस्थिति बहुत अच्छी थी। जब वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात आती है तो उन्होंने सालों तक ऐसा किया है और इसलिए वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।”
स्टोक्स रहे हैं इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप जीत के नायक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की ओर से बेन स्टोक्स को वापस लाने की कोशिश क्यों की जा रही है, इससे शायद ही कोई क्रिकेट फैन अनजान होगा। क्योंकि हर कोई जानता है कि 2019 के वर्ल्ड कप में इस खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने क्या योगदान दिया था। अपने ही देश में खेले गए उस वर्ल्ड कप में स्टोक्स की न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 84 रन की पारी को कोई नहीं भूल सकता, जिसने इंग्लैंड के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की पटकथा लिखी थी।

इस धाकड़ ऑलराउंडर का जबरदस्त रहा है वनडे करियर
इतना ही नहीं उस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान उनका बल्ला खूब चला था, जहां स्टोक्स ने 11 मैचों में 3 बार नॉट आउट रहते हुए 66.94 की जबरदस्त औसत से 465 रन रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए थे। स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी कमाल का योगदान देते हुए 7 विकेट निकाले थे। अगर ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 98 मैच खेले हैं, जिसमें करीब 40 की औसत से 2737 रन बनाए। इस दौरान स्टोक्स के बल्ले से 3 शतकों के साथ ही 20 अर्धशतक निकले। साथ ही वो 70 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। इस रिकॉर्ड से साफ होता है कि 32 वर्षीय बेन स्टोक्स की इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप में कितनी जरूरत है।