BCCI vs PCB: पाकिस्तान की राजनीति हो या क्रिकेट… इनका रंग बदलना एक तरह से आदत बन गया है। एक दिन कुछ और तो दूसरे ही दिन कुछ और…इस तरह से नापाक इरादें उनकी राजनीति गलियारों से लेकर क्रिकेट सर्किट तक खूब देखने को मिलते रहते हैं, तभी तो भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनातनी कभी भी खत्म नहीं हो पाती हैं। क्रिकेट की पिच पर इन दोनों ही देशों के बोर्ड बीच करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से जबरदस्त कमशकश देखने को मिल रही है।
पीसीबी चीफ नजम सेठी के एक ही दिन में बदल गए सूर
जिसमें गुरुवार को जब एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान हुआ तो लगने लगगा कि अब बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के रिश्तों में तल्खी कम होने वाली है, क्योंकि जैसे ही इस टूर्नामेंट की तारीख घोषित हुई, जहां पाकिस्तान की हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चीफ नजम सेठी ने इस फैसले की तारीफ की थी और बीसीसीआई को लेकर भी बड़ी बात कही थी।

विश्व कप में भाग लेने को लेकर अब कह दी अलग बात
लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी के सूर एक ही दिन के बाद बदल गए जहां वो पिछले ही दिन एशिया कप के लिए बीसीसीआई की पाकिस्तान में टीम ने भेजने की स्थिति को समझने की बात कर रहे थे, लेकिन अब जब भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की बात आई तो उन्होंने दो-टूक ये कह दिया कि भारत में वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये वक्त आने पर पता चलेगा।
ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/05/22/ipl-2023-batsmen-who-scored-back-to-back-centuries-in-ipl-history/IPL 2023: आईपीएल के इतिहास के वो बल्लेबाज, जिनके नाम है बैक टू बैक सेंचुरी का रिकॉर्ड
विश्व कप में आने को लेकर नजम सेठी ने खेला अलग दांव
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीबी चीफ ने कहा कि, “इस मामले में हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे, हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं। समय आने पर यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते है, हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा।“