BCCI ने साल 2022-23 के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, जडेजा का बड़ा प्रमोशन, जानिए रोहित शर्मा समेत किन खिलाड़ियों को मिली A+ ग्रेड में जगह

0
(0)

BCCI Annual Central Contract List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया। जिसमे सबसे बड़ा फायदा रवींद्र जडेजा का हुआ है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ ए प्लस कैटेगरी में आ गए हैं।

BCCI Annual Central Contract Grade Category

PeriodGrade A +Grade AGrade BGrade C
Oct 2022 to Sept 2023INR 7 CrINR 5 CrINR 3 CrINR 1 Cr
GradePlayersAmount
Grade A+Rohit Sharma, Virat Kohli, Jasprit Bumrah, Ravindra JadejaINR 7 Cr
Grade AHardik Pandya, R Ashwin, Mohd. Shami, Rishabh Pant, Axar PatelINR 5 Cr
Grade BCheteshwar Pujara, K L Rahul, Shreyas Iyer, Mohd. Siraj, Suryakumar Yadav, Shubhman GillINR 3 Cr
Grade CUmesh Yadav, Shikhar Dhawan, Shardul Thakur, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Washington Sundar, Sanju Samson, Arshdeep Singh, KS BharatINR 1 Cr

A+ कैटेगरी में 4 खिलाड़ियों को जगह मिली

बीसीसीआई ने अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कुल 26 खिलाड़ियों को सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने 4 ग्रेड ए+, ए, बी और सी के तहत खिलाड़ियों को रखा गया है। ए प्लस ग्रेड में चार खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। आपको बता दे की A+ वाली लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई एनुअल रिटेनरशिप फीस के तौर पर 7 करोड़ रुपये देती है।

A कैटेगरी में 5 खिलाड़ी शामिल

बीसीसीआई की साल 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध में A कैटेगरी में 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस कैटेगरी में हार्दिक पांड्या, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। इस कैटगरी के खिलाड़ियों को सलाना 5 करोड़ रूपए मिलते हैं।

B कैटेगरी में 6 खिलाड़ियों को जगह मिली

बीसीसीआई ने अपने वार्षिक अनुबंध में 5 खिलाड़ियों को ए-ग्रेड में रखा है। वहीं, 6 खिलाड़ियों को बी ग्रेड और 11 ग्रेड-सी में शामिल हैं। हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को ए ग्रेड में रखा गया है। लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को बी-ग्रेड में जगह मिली है। इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सलाना 3 करोड़ रूपए देती है।

C कैटेगरी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वार्षिक अनुबंध के लिए C कैटेगरी में ग्याराह खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत सी-ग्रेड में शामिल हैं। इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रूपए मिलते हैं।

अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, दीपक चाहर, हनुमा विहारी और भुवनेश्वर कुमार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड