Bazball Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा क्रिकेट के मैदान में बैज़बॉल क्रिकेट को नए अंदाज में देखा जा रहा है। बैज़बॉल क्रिकेट के तहत टेस्ट फॉर्मेट को एक आक्रमक अंदाज में खेलना और विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेलने की रणनीति है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से इसी तरह की क्रिकेट खेल रही है, जहां उन्होंने जबरदस्त सफलता भी हासिल की है, लेकिन इस बार उनकी यही शैली खुद पर ही भारी पड़ गई और बैज़बॉल क्रिकेट बैकफायर कर गया।
इंग्लिश टीम की बैज़बॉल रणनीति खुद पर पड़ गई भारी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2023 के एजबेस्टन में खेले गए पहले ही मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हरा दिया। जहां अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम अपने उसी बैज़बॉल वाली एप्रोच के साथ खेली जहां कंगारू टीम पर आक्रमण करने के चक्कर में खुद ही चक्कर में पड़ गए। यहां उनकी ये रणनीति फ्लॉप हो गई और एशेज सीरीज में पिछड़ गए।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Schedule: … तो इस वजह से अब तक वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल नहीं हो सका है जारी
इंग्लैंड की हार के बाद बैज़बॉल रणनीति पर उठे सवाल
ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि क्या इंग्लिश टीम बैज़बॉल शैली में खेलना जारी रखेगी? एजबेस्टन टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स एंड कंपनी को भले ही अपनी बैज़बॉल स्टाइल में खेलना नुकसान कर गया हो, लेकिन पिछले करीब एक साल से ये टीम इसी स्टाइल में खेल भी रही है और जीत भी रही है। बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम की जुगलबंदी ने इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ महीनों में इसी रणनीति के तहत कईं टेस्ट मैच जीताएं हैं। जहां उन्होंने अपने पहले ही दिन पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में खेलकर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेला है।
क्या इंग्लैंड अब भी जारी रखेगा अपना ये अंदाज?
इसी वजह से उन्होंने अपने पिछले 14 टेस्ट मैच में 11 में जीत हासिल की है, तो 3 मैच हारे थे। इस टेस्ट मैच को मिलाकर इंग्लैंड को चौथी हार मिली है। इस मैच के पहले ही दिन बेन स्टोक्स ने 8 विकेट पर 393 रन के स्कोर पर पारी घोषित की, उसके बाद से ही उनकी इस रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर में यही गलती भारी पड़ी और एक रोमांचक हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/06/15/sanju-samson-why-is-sanju-samson-liked/Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट का स्टार खिलाड़ी दानवीर कर्ण से नहीं है कम, काम जानकर आप भी हो जाएंगे सबसे बड़े फैन
इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने किया साफ, वो खेलते रहेंगे इसी रणनीति के साथ
इस हार के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इंग्लैंड अब आगे भी बैज़बॉल क्रिकेट को जारी रखेगी? तो इसका जवाब कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया, जिन्हें इस हार से कोई मलाल नहीं है। उन्होंने हार के बाद भी स्पष्ट कर दिया है कि वो इसी तरह का खेल जारी रखेंगे। मैच के बाद उन्होंने प्रेजेंटेशन सैरेमनी में कहा कि,
“पांचवें दिन का खेल यूं खत्म करना गर्व की बात है। हमारी भावनाओं में बहुत उतार-चढ़ाव आया। यह एक और ऐसा मैच था जिसका हिस्सा होना हम कभी नहीं भूलेंगे। हम यही करना चाहते हैं। महान लम्हों का हिस्सा बनना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग उत्सुकता से हमारे मैच देखें। उम्मीद है कि हम कि कुछ और लोगों का एशेज के बाकी चार मैच देखने के लिए आकर्षित कर सकेंगे।“
इसके बाद स्टोक्स ने ये साफ कर दिया कि वो हार के बाद भी अपना वही खेल आगे भी जारी रखने वाले हैं, उन्होंने कहा कि, “हार तो हार है। हम कह चुके हैं कि हम किस तरह खेलेंगे। हार से दुख होता है तो जीत अच्छी लगती है। हम रणनीति बनाते रहेंगे और जब हमें लगेगा कि समय सही है तब हम चाल चलते रहेंगे। और अगर नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आता है जैसे कि इस मैच का नहीं आया तो उसके बारे में ज्यादा शिकायत नहीं करेंगे।“