Bangladesh Asia Cup 2023 Squad Players List: एशिया कप में कैसी हो सकती है बांग्लादेश की प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

Bangladesh Asia Cup 2023 Squad Players List: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप के 16वें संस्करण की सुगबुहाहट तेज होने लगी है।

Asia Cup 2023 Bangladesh Team: इसी महीनें के आखिर में यानी 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले इस इवेंट (Asia Cup 2023) के लिए सभी टीमें तैयार हैं, जिनकी नजरें एशियाई क्रिकेट के चैंपियनशिप पर है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों में एक टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले एक दशक से काफी प्रभावित किया है, जो बड़े टूर्नामेंट्स में अंडर-डॉग बन चुकी है।

बांग्लादेश की टीम है एशिया कप के लिए तैयार

तमीम इकबाल की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौंसलें काफी बुलंद है। पिछले ही महीनें इस टीम के कप्तान तमीम ने संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए उन्होंने संन्यास वापस ले लिया और अब अपनी टीम के लिए दोनों ही टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश की टीम में एक से एक शानदार खिलाड़ी हैं, जो बड़ी टीमों को चौंकानें का दमखम रखते हैं।

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

ये भी पढ़े- India vs Pakistan Cricket Match Asia Cup 2023: एशिया कप में तीन बार देखने को मिल सकती है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे?

कैसा हो सकता है बांग्लादेश का स्क्वॉड

एशिया कप में भी इस टीम को बिल्कुल भी कमतर नहीं माना जा सकता है। उनकी टीम में वो बात है, जो यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अभी एशिया कप के लिए बांग्लादेश का चयन नहीं हुआ है, लेकिन चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कैसा हो सकता है उनका स्क्वॉड

सलामी बल्लेबाज- तमीम इकबाल, लिटन दास नजमुल हुसैन शांतो

बांग्लादेशी टीम के कप्तान तमीम इकबाल के संन्यास वापसी के बाद टीम का मनोबल काफी ऊपर है। उनकी टीम में तमीम कप्तान और सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल हैं। उनके साथ ही लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो भी मौजूद हैं। इस तरह से उनकी टीम के पास 3 अच्छे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर- मुशफीकुर रहीम, शाकीब अल हसन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदय

क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश की टीम के लिए कामयाबी में सबसे बड़ा योगदान उनके दो खास खिलाड़ी शाकीब अल हसन और मुश्फीकुर रहीम का रहा है। ये दोनों ही बल्लेबाज इस टीम में डेढ़ दशक से खेल रहे हैं, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को संभाले रखा है। इनके साथ ही मोहम्मद नईम और तौहीद ह्द्य जैसे युवा बल्लेबाज भी हैं, जिनका हाल के समय में प्रदर्शन अच्छा रहा था।

स्पिनर्स- मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, अफीफ हुसैन

बांग्ला टाइगर टीम के पास स्पिनर्स भी अच्छे हैं। उनकी गेंदबाजी में फिरकी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम अच्छा तालमेल दे रहे हैं। तो उनके साथ ही युवा स्पिनर अफीक हुसैन भी हैं। इसके अलावा शाकीब हल हसन की फिरकी स्किल्स को भी भूलाया नहीं जा सकता है।

तेज गेंदबाज- मुश्तफीजुर रहमान, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

इसके साथ ही ग्रीन-रेड आर्मी के पास पेस अटैक भी अच्छा नजर आ रहा है। इनकी पेस बॉलिंग में मुश्तफीजुर रहमान का नाम किसी से छुपा नहीं है, जो कमाल के स्विंग गेंदबाज हैं। उनके साथ ही तस्कीन अहमद और इबादत हुसैन भी अच्छे पेसर्स हैं। इस तिकड़ी का साथ देने के लिए शोरीफुल इस्लाम और हसन महमूद भी हैं। इस तरह से तेज गेंदबाजी भी बेहतर हो सकती है।

बांग्लादेश की संभावित स्क्वॉड (Bangladesh Asia Cup 2023 Squad)

तमीम इकबाल(कप्तान),लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद नईम

Bangladesh Asia Cup 2023 Schedule

DateTeamsVenue
30 AugustPakistan Vs NepalMultan, Pakistan
31 AugustBangladesh Vs Sri LankaKandy, Sri Lanka
2 SeptemberPakistan Vs IndiaKandy, Sri Lanka
3 SeptemberBangladesh Vs AfghanistanLahore, Pakistan
4 SeptemberIndia Vs NepalKandy, Sri Lanka
5 SeptemberAfghanistan  v Sri LankaLahore, Pakistan
SUPER 4s
6 SeptemberA1 v B2Lahore, Pakistan
9 SeptemberB1 v B2Colombo, Sri Lanka
10 SeptemberA1 v A2Colombo, Sri Lanka
12 SeptemberA2 v B1Colombo, Sri Lanka
14 SeptemberA1 v B1Colombo, Sri Lanka
15 SeptemberA2 v B2Colombo, Sri Lanka
17 SeptemberFINALColombo, Sri Lanka

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज