AUS vs SA World Cup Pitch Report in Hindi: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मुकाबला 12 अक्टूबर को लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) के मैदान पर दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मैच का टॉस 1:30 बजे होगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।
विश्व की दो सबसे बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मुकाबला है। जहाँ एक तरफ साउथ अफ्रीका अपने पिछले मैच में जीत के साथ मैदान पर उतरेगी वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अपने पिछले मैच के ख़राब प्रदर्शन को भुलाकर वर्ल्ड कप में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी।
Australia vs South Africa, 10th Match
मैच- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2023, 10वां मैच
दिन और समय- 12 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
AUS बनाम SA World Cup 2023
साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों का फॉर्म शानदार चल रहा है। बता दे की पहले मुकाबले में टीम के तीन बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोक दिए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ बिखरी-बिखरी सी नजर आई। आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेगी। तो आइए मुकाबले से पहले जानते है की इकाना की पिच (Atal Bihari Vajpayee Stadium Lucknow Pitch Report in Hindi) किसका साथ देगी।
AUS vs SA World Cup Pitch Report in Hindi
AUS vs SA Pitch Report Today Match: लखनऊ की पिच पर हमेशा से स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। जैसा की हमने आईपीएल 2023 के मुकाबलों में देखा जहाँ पर बल्लेबाजों के लिए स्पिन गेंदबाजों को खेलना बहुत ही मुश्किल हो रहा था।
Ekana Stadium Pitch Report Today Match: लेकिन यह ईसीसी इवेंट का मैच है तो उम्मीद है की आज की लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी कुछ होगा। वैसे भी इस पिच पर वर्ल्ड कप का यह पहला मुकाबला है और इस समय पिच बिल्कुल फ्रेश होगी। जिसका फायदा बल्लेबाजों के साथ साथ तेज गेंदबाजों को भी मिल सकता है।
लखनऊ के मैदान का रिकॉर्ड
लखनऊ में अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 ही मुकाबला जीत पाई है। यहां रन चेज आसान रहता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 212 रन है।
अगर हम इस पिच पर विकेट लेने की बात करे तो अब तक इस पिच पर कुल 62 विकेट गिरे है जिसमे से 32 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए है वही 30 विकेट स्पिनर्स को मिले है। इन रिकार्ड्स से तो यही लग रहा है की इस पिच पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल कार्य है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हो सकते है।
AUS vs SA Probable XI
Australia: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलुवड
South Africa: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एगनिडी
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें