AUS vs SA 2ND Semifinal ICC WC 2023 Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा और लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। जहां रविवार को भारत से सामना होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 212 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। जिसमें डेविड मिलर का शतक शामिल रहा। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को इस छोटे से लक्ष्य को पाने में पसीना आ गया, लेकिन 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट को पा लिया।
दक्षिण अफ्रीका की पारी 212 रन पर हुई ढेर
यहां इस बड़े मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की बहुत ही खराब शुरुआत रही, जिन्होंने पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर कप्तान का विकेट 1 रन पर ही खो दिया। इसके बाद जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का रन बनाना काफी मुश्किल दिखने लगा।
पारी के छठे ओवर में क्विंटन डी कॉक को जोश हेजलवुड ने चलता किया, जो केवल 3 रन बना सके। इसके बाद तो मिचेल स्टार्क ने एडेन मार्करम और जोश हेजलवुड ने रासी वानडेर डुसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को केवल 24 के स्कोर पर ही 4 झटके दे दिए। यहां से हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को 44 के स्कोर तक पहुंचाया कि बारिश ने दस्तक दी और 14 ओवर के बाद 44 रन पर बारिश के खलल से मैच कुछ देर रूका रहा।
बारिश के थमने के बाद मैच शुरू होने के बाद मिलर और क्लासेन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए शानदार 95 रनों की साझेदारी की। लेकिन पारी की 31वें ओवर में टीम के 119 के स्कोर पर ट्रेविस हेड ने हेनरिक क्लासेन को 47 के निजी योग पर चलता किया। इसकी अगली ही गेंद पर हेड ने मार्को यानसेन को गोल्डन डक पर आउट कर छठा झटका दिया। इसके बाद डेविड मिलर ने कुछ हाथ खोले तो दूसरी तरफ उन्हें गेराल्ड कोएट्जी का साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 172 रन तक पहुंचाया। लेकिन इस 53 रनों की साझेदारी को पैट कमिंस ने तोड़ा जिन्होंने कोएट्जी को 19 के निजी योग पर आउट कर दिया।
इसके बाद डेविड मिलर ने स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से कुछ खास साथ नहीं मिल सका। इसी बीच मिलर ने शानदार शतक जड़ा लेकिन 116 गेंद में 101 रन (8 चौके, 5 छक्के) की पारी खेलकर वो चलते बने और कुछ ही देर में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 212 के स्कोर पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
दक्षिण अफ्रीका से मिले 213 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की। हेड और वॉर्नर ने बहुत ही तेज तर्रार शुरुआत दिलायी और केवल 6 ओवर में 60 रन जोड़ दिए। लेकिन 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर एडेन मार्करम ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। वॉर्नर ने 18 गेंद में 29 रन बनाए। इसके बाद अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा ने पिछले मैच के शतकवीर मिचेल मार्श को भी चलता कर 61 रन पर दूसरा झटका दिया।
यहां से स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड ने फिर से एक साझेदारी की और स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद 106 रन पर बेहतरीन लय में दिख रहे ट्रेविस हेड को केशव महाराज ने बोल्ड कर दिया। 15वें ओवर में विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन खेलने आए। लाबुशेन और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 133 रन तक ले गए, तभी तबरेज शम्सी ने पहले मार्नस लाबुशेन को 18 के निजी स्कोर पर चलता किया, तो टीम के 137 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर मैच में दक्षिण अफ्रीका की वापसी करवा दी। इसके बाद स्टीवन स्मिथ को जोस इंगलिस का साथ मिला और दोनों ने टीम को फिर से मैच में ला दिया। इनके बीच छठे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी हुई थी, कि 34वें ओवर में गेराल्ड कोएट्जी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका देते हुए स्टीवन स्मिथ को आउट कर दिया।
174 रन पर स्पिथ छठे विकेट के रूप में 30 रन बनाकर आउट हुए तो मैच एक बार फिर से फंस गया। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने जोस इंगलिस का साथ दिया और दोनों ही खिलाड़ियों ने धीरे-धीरे स्कोर को लक्ष्य की तरफ ले गए, लेकिन 193 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने जोस इंगलिस का विकेट भी खो दिया जिन्होंने 28 रनों का योगदान दिया। मैच में एक बार फिर से ट्विस्ट आ गया। इसके बाद तेज गेंदबाजी जोड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस अब बल्ला थामे अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचानें में जुट गए। आखिरकार धीरे-धीरे 47.2 ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर फाइनल का टिकट दिला दिया। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को 3 विकेट से जीतकर 19 नवंबर को भारत के खिलाफ फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार हो चुका है।