AUS vs BAN World Cup Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग-11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट

AUS vs BAN Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने आखिरी दौर की तरफ अग्रसर है। अब इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस के लिए कुछ मैच होने बाकी है। इसी में अब शनिवार को दो मैच होने हैं जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।

AUS vs BAN Dream11 Prediction Today Match 

पुणे के एसीए स्टेडियम में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों ही टीमें जीत के इरादें से खेलेंगी। वैसे तो इस मैच का महत्व सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से तो नहीं दिख रहा है, लेकिन यहां पर दोनों ही टीमें जीत के साथ लीग राउंड खत्म करना चाहेगी।  तो चलिए इस मैच का देखते हैं प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team Captain & Vice Captain  सबकुछ एक नजर में…

ये भी पढ़े-IPL Auction: IPL 2024 Auction Date, Venue, Time, Teams Salary Cap

AUS vs BAN Match Preview

वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम का जलवा रहा है। जिन्होंने पहले 2 मैच हारने के बाद से लगातार 6 मैच जीते हैं और जीत के सिलसिले को इस मैच में भी जारी रखने के इरादें से उतर सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम है। जिसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वो अब यहां जीत दर्ज कर अपना सफर जीत से खत्म करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों टीमों के पिछले मैच की बात करें तो यहां पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की थी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जिन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के बिग शो के दम पर अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया था।

Australia vs Bangladesh Match Details

मैच–ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, विश्व कप 2023

दिन और समय 11 नवंबर, सुबह 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे

मौसम का हाल- बारिश की आशंका नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार

कौन जीत सकता है मैच- ऑस्ट्रेलिया

AUS vs BAN World Cup Pitch Report in Hindi

AUS vs BAN Today Match Pitch Report in Hindi: महाराष्ट्र के पुणे में खूबसूरत स्टेडियम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में इस वर्ल्ड कप में एक से एक बेहतरीन मैच देखने को मिले, लेकिन यहां पर इस पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए काफी सपोर्टिंग पिच देखने को मिली। बल्लेबाजों के लिए यहां की पिचें काफी अनुकूल रही हैं, लेकिन साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिली है।

इस ट्रैक पर ठोक होने के कारण गेंद बल्ले से आसानी से आती है, लेकिन साथ ही बीच के ओवर्स में धीमी गति के गेंदबाज कमाल दिखा सकते हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया(Australia): डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

बांग्लादेश (Bangladesh): तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो(कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्दोय, नसुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान

AUS vs BAN Match Best Dream11 Selection

डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में 2 शतक लगा चुके हैं, लेकिन 2 मैचों से वो भी रन नहीं बना पा रहे हैं। पिछले मैच में भी नाकाम होने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ छा सकते हैं।

ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजट्रेविस हेड चोट के बाद वापसी करते ही शतक लगाने के बाद से उनका बल्ला 2 मैचों से खामोश है, लेकिन अब इस मैच में वो जलवा दिखा सकते हैं।  

एडम जाम्पा – ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। वो लगातार मैचों मे विकेट निकाल रहे हैं, जहां पिछले मैच की बात करें तो उन्हें 1 सफलता मिली थी।

ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को तो अब किसी भी मैच में चर्चित खिलाड़ी से बाहर नहीं निकाला जा सकता है। उन्होंने पिछले मैच में 201 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर तहलका मचा दिया था।

लिटन दास- बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास इस वर्ल्ड कप में बड़ी स्कोर नहीं कर पा रहे हैं। पिछले मैच में भी वो 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच में उनसे उम्मीदें होंगी।

नजमुल हसन शांतो- बांग्लादेश के लिए स्टार बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने कमाल की 90 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अंतिम मैच में उनमें से आस है।

AUS vs BAN TodayDream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मेहदी हसन मिराज

उपकप्तान: एडम जाम्पा, ट्रेविस हेड, लिटन दास

AUS vs BAN World Cup Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर लिटन दास

बल्लेबाज  डेविड वॉर्नर, नजमुल हसन शांतो, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ

ऑलराउंडर  ग्लेन मैक्सवेल, मेहदी हसन मिराज,

गेंदबाज मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, पैट कमिंस, मुस्तफीजुर रहमान

Australia vs Bangladesh (Full Squad) फुल स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया:  पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ(उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन,  मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब