Asian Games 2023: टीम इंडिया पहली बार एशियन खेलों में हिस्सा लेने को तैयार, इस अनुभवी खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान

Asian Games 2023: एशियाई खेलों (Asian Games ) के सबसे बड़े महाकुंभ एशियन गेम्स की फिर से वापसी हो रही है। 2018 के बाद ये महाकुंभ एक बार फिर से अपनी छटा बिखेरने को तैयार है, जहां चीन के हांगझू शहर में गेम्स आयोजित होने वाले हैं। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियाई खेलों के इस सबसे बड़े महासमर का 22वां इवेंट होने जा रहा है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बहुत ही खुशखबरी मिली है।

एशियन गेम्स में टीम इंडिया को भेजने को राजी हुआ बीसीसीआई

टीम इंडिया (Team India) के फैंस को यहां एशियन गेम्स में बाकी खेलों की तरह क्रिकेट भी देखने को मिलेगा, क्योंकि बीसीसीआई अपनी टीम एशियाई खेलों में भेजने के लिए राजी हो चुका है। बीसीसीआई (BCCI) ने इस खेल प्रतिस्पर्धा में टीम इंडिया की मेंस और वूमेंस दोनों ही टीम भेजने पर अपनी मुहर लगा दी है। जिसके बाद पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन खेलों में नजर आने वाली है।

team india

ये भी पढ़े- ICC ODI World Cup 2023 Schedule: इंतजार हुआ खत्म, वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, 5 अक्टूबर को बजेगा बिगुल, 19 नवंबर को खिताबी जंग

पहली बार इन गेम्स में शिरकत करेगी टीम इंडिया

इन खेलों 1951 से आयोजन हो रहा है, जो प्रति 4 वर्ष में एक बार आयोजित होता है। जिसका इस बार 22वां संस्करण हैं, लेकिन इस दौरान क्रिकेट को अब तक केवल 2 बार ही शामिल किया गया है। एशियन गेम्स में 2010 से क्रिकेट को शामिल किया था, जिसके बाद 2014 में भी क्रिकेट देखने को मिला, लेकिन 2018 में क्रिकेट का खेल फिर से इस महाकुंभ से दूर रहा। इन दोनों ही बार भारतीय क्रिकेट टीम ने हिस्सा नहीं लिया था।

वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए बीसीसीआई भेजेगा बी टीम

अब पहली बार मैन इन ब्ल्यू इन खेलों में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। लेकिन आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई चीन में एशियन गेम्स के लिए दूसरी टीम भेजेगा। क्योंकि टीम इंडिया के मुख्य सभी खिलाड़ी भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में लगे होंगे। टीम इंडिया को 17 सितंबर तक तो एशिया क्रिकेट कप में हिस्सा लेना है, इसके बाद 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया से घरेलू वनडे सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में बीसीसीआई यहां पर बी टीम को ही भेजेगा।

शिखर धवन को दी जा सकती है टीम की कमान

अब रहा सवाल इस बी टीम की कप्तानी कौन करेगा? तो यहां पर रोहित शर्मा, हार्दिक, पंड्या, केएल राहुल जैसे कप्तानी के दावेदार खिलाड़ी तो नहीं जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी जा सकती है। वैसे भी भारत का बैंच स्ट्रैंथ काफी शानदार है, ऐसे में यहां भी टीम को दावेदार ही माना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई 30 जून तक एशियाई खेल संघ को अपनी टीम की लिस्ट सौंप देगा।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज