Pakistan Squad For Asian Games 2023: एक तरफ पाकिस्तान की मेजबानी में सीनियर्स टीमों के बीच एशिया कप का 16वां संस्करण शुरू होने वाला है, तो उसी बीच एशिया कप के खत्म होते ही चीन के ह्गांझू में एशियन गेम्स होने जा रहे हैं।
23 सितंबर से शुरू हो रहे एशियाड खेलों में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है, जिसके लिए इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की स्क्वॉड की घोषणा होती जा रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एशियन गेम्स के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
एशियन गेम्स के लिए पाक टीम का चयन, 20 साल के युवा को सौंपी कप्तानी
गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने एशियन गेम्स के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। पाकिस्तान की इस टीम के कप्तान के रूप में चौंकानें वाला नाम सामने आया है, जहां 20 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी कासिम अकरम को टीम की कमान सौंपी है।
कासिम अकरम बने कप्तान, अब तक नहीं खेला है कोई इंटरनेशनल मैच
एशियन गेम्स के लिए चुने 15 खिलाड़ियों में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। जिसमें आसिफ अली, हैदर अली, खुशदील मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी जैसे कईं इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, लेकिन कप्तान कासिम अकरम को बनाया गया है। कासिम अकरम एक बल्लेबाज होने के साथ ही गेंदबाजी भी कर लेते हैं, जिनके करियर की बात करें तो वो अब तक 45 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं, जिसमें 1305 रन बनाने के अलावा 35 विकेट ले चुके हैं।
7 अक्टूबर को खेला जाएगा क्रिकेट इवेंट का फाइनल मैच
एशियन गेम्स की बात करें तो इसका समापन 8 अक्टूबर को होगा, लेकिन उससे पहले 7 अक्टूबर को क्रिकेट इवेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसी दिन नंबर 3 और 4 टीमों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा। वहीं बात करें सेमीफाइनल मैचों की बात करें तो वो 6 अक्टूबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के नियम के अनुसार पाकिस्तान की टीम को 3 और 4 अक्टूबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल राउंड में शामिल होना है।
एशियाड खेल 2023 के लिए पाक टीम का स्क्वॉड
Pakistan Team Players List For Asian Games 2023: कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर
कैसा रहा Asia Cup 2023 में हिस्सा ले रही 6 टीमों का इस साल प्रदर्शन, जानिए बस एक क्लिक में
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें