Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ह्वाग्झो में खेले जा रहे एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम की बेटियों ने देश को गौरवान्वित करने का पल दिया, जहां उन्होंने क्रिकेट के महिला वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट में जीता गोल्ड
सोमवार को ह्वाग्झो में क्रिकेट इवेंट के महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मैच में हरप्रीत कौर की सेना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच को 19 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही एशियाड खेल के इस संस्करण में भारत को पहला गोल्ड मेडल हासिल हो गया है। वहीं श्रीलंका की महिला टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, तो बांग्लादेश महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारतीय महिला टीम बना सकी थी केवल 120 रन
खिताबी जंग में भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश महिला टीम को मात देकर पहुंची, तो वहीं श्रीलंका महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को पराजित किया। जिसके बाद इन दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबले में इंडियन वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत की वूमेंस टीम के लिए स्मृति मंधाना के 45 गेंद में 46 रन की पारी और जेमिमा रोड्रिग्स की 40 गेंद में 43 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर यहां पर नाकाम रही और केवल 2 रन ही बना सकी, तो साथ ही शेफाली वर्मा भी 9 रन की पारी ही खेल सकी। श्रीलंका महिला टीम के लिए उडेशिखा प्रबोधिनी और इनोका रानावीरा ने 2-2 सफलताएं हासिल की।
श्रीलंका वूमेंस टीम को किया 97 पर ढ़ेर, 19 रन से जीता मैच
भारतीय महिला टीम के 121 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका महिला टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। लेकिन लंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 14 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हसिनी परेरा की 25 रन और निलाशिखा डी सिल्वा की 23 रन की पारियों की मदद से कुछ साझेदारी जरूर हुई। लेकिन भारत की गेंदबाज तितास साधु की जबरदस्त बॉलिंग के आगे श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बावजूद भी 8 विकेट पर केवल 97 रन बना सकी। तितास साधू ने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं राजेश्वरी गायकवड़ को 2 कामयाबी हाथ लगी। भारत ने 19 रन से मैच को अपने नाम करने के साथ ही देशवासियों को स्वर्ण पदक के रूप में बड़ी सौगात दी।