Asian Games 2023 India Predicted Squad: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को आगामी कुछ महीनों में 2 बड़े प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। जहां एशिया कप (Asia Cup 2023) के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC WC 2023) का मिशन तैयार है।
इसी बीच पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने एशियन गेम्स को लेकर पुरुष टीम को भेजने को लेकर ग्रीन सिग्नल दिखा दिया है। एशियन गेम्स का 22वां एडिशन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के शहर ह्वांगझू में होने जा रहे हैं।
एशियाड खेलों के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की तस्वीर?
भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम को पहली बार बीसीसीआई की तरफ से एशियाड खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति मिली है, जिसके बाद से लगातार चर्चा है कि इन खेलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कौन-कौन से खिलाड़ी करने जा रहे हैं। जिसे लेकर लगातार तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसी बीच इन खेलों को लेकर हम भी आपके सामने भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित स्क्वॉड को पेश करने जा रहे हैं।
शिखर धवन को कप्तानी मिलना दिख रहा है तय
एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले हैं, ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना उस दौरान एशिया क्रिकेट कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए जुटी होगी। ऐसे में इतनी तो तय है कि टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी तैयारी में व्यस्त होंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने यहां पर अपनी बी टीम भेजने का लगभग मानस बना लिया है। इस स्थिति में टीम को सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लीड कर सकते हैं। धवन अब वर्ल्ड कप की प्लानिंग से तो बाहर हो चुके हैं, ऐसे में उन्हें एशियन गेम्स में टीम की अगुवायी देना तय दिख रहा है।

आईपीएल के स्टार्स रिंकू-तिलक जैसे खिलाड़ी पाएंगे मौका
शिखर धवन के नेतृत्व में यहां पर जब टीम इंडिया के स्क्वॉड को देखे तो आईपीएल के पिछले कुछ सीजन या यूं कहे कि 2022 के बेस्ट परफॉरमर्स को मौका दिया जा सकता है। जिसमें ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल जैसे ओपनिंग विकल्प का होना निश्चित दिख रहा है। तो इसके अलावा मध्यक्रम में तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह का नाम तय है। इसमें संजू सैमसन को आईपीएल में कप्तानी अनुभव को देखते हुए शिखर धवन का डिप्टी बनाया जा सकता है।
उमरान मलिक, आकाश मधवाल जैसे युवा चेहरों को मौका मिलना संभव
बल्लेबाजी के बाद जब यहां खेलने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चाइना का टिकट मिल सकता है। इसमें टीम के ऑलराउंडर खिलाडी वॉशिंगटन सुंदर के साथ ही रवि बिश्नोई और मयंक मार्कंडेय को स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है, तो वहीं पेस अटैक के लिए सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के साथ, उमरान मलिक, नवदीप सैनी के अलावा आकाश मधवाल को मौका दिया जाना संभव दिख रहा है। ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से लेस एक संतुलित स्क्वॉड दिख रहा है।
देखिए संभावित स्क्वॉड
शिखर धवन(संभावित कप्तान), ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, वेंकटेश अय्यर, संजू सैमसन(विकेटकीपर, संभावित उपकप्तान) तिलक वर्मा, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह, आकाश मधवाल, भुवनेश्वर कुमार
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें