Asian Games 2023 Cricket Schedule: यहां जानें एशियन गेम्स में पुरुष और महिला क्रिकेट का पूरा शेड्यूल

Asian Games 2023: एशिया कप 2023 के खत्म होने के बाद अब कुछ ही दिनों में खेल जगत में एशियाड खेल 2023 का रोमांच छाने वाला है। चीन के ह्वांगो में खेले जाने वाले इन खेलों के महासमर में क्रिकेट के खेल को लेकर फैंस बहुत ही उत्साहित हैं। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार इन खेलों में हिस्सा लेने जा रहा है, वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का बहुत है।  

एशियाई खेले में क्रिकेट स्पर्धा का होगा 19 सितंबर को आगाज

19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले इन खेलों के महाकुंभ के लिए क्रिकेट की पुरुष और महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा भी होने जा रही है। जिसमें महिला क्रिकेट वर्ग का चरण 19 सितंबर से 26 सितंबर तक खेला जाएगा। तो इसके बाद पुरुष वर्ग का चरण 28 सितंबर से शुरू होगा और इसका गोल्ड मेडल का मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 महिला वर्ग का फुल शेड्यूल

एशियाई खेलों के 19वें संस्सकरण में महिला वर्ग की क्रिकेट स्पर्धा का बिगुल 19 सितंबर को ही बज जाएगा। जिसमें 8 टीमें शिरकत कर रही हैं। इन टीमों को 1 जून 2023 तक की आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप एशियाई महिला क्रिकेट टीमों को जगह दी गई है। तो चलिए देखते हैं पूरा शेड्यूल

एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट टीम और ग्रुप

ग्रुप/चरणटीम
ग्रुप Aइंडोनेशिया, मंगोलिया
ग्रुप Bहांगकांग, मलेशिया
क्वार्टर-फाइनल – सीधे क्वालीफाईभारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश

Asian Games 2023 Women’s Cricket Schedule Time Table

तारीख़मैचग्रुप/चरणसमय
19 सितंबर, मंगलवारइंडोनेशिया बनाम मंगोलियाAसुबह 6:30 बजे
19 सितंबर, मंगलवारहांगकांग बनाम मलेशियाBसुबह 11:30 बजे
20 सितंबर, बुधवारपहला मैच हारने वाला बनाम दूसरा मैच हारने वालाक्वार्टर-फाइनल क्वालीफायरसुबह 6:30 बजे
21 सितंबर, गुरुवारभारत (पहली रैंक वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 1सुबह 6:30 बजे
21 सितंबर, गुरुवारपाकिस्तान (दूसरी रैंक वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 2सुबह 11:30 बजे
22 सितंबर, शुक्रवारश्रीलंका (तीसरी रैंक वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 3सुबह 6:30 बजे
22 सितंबर, शुक्रवारबांग्लादेश (चौथी रैंकिंग वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 4सुबह 11:30 बजे
24 सितंबर, रविवारक्वार्टरफाइनल 1 विजेता बनाम क्वार्टरफाइनल 4 विजेतासेमी-फाइनल 1सुबह 6:30 बजे
24 सितंबर, रविवारक्वार्टरफाइनल 2 विजेता बनाम क्वार्टरफाइनल 3 विजेतासेमी-फाइनल 2सुबह 11:30 बजे
25 सितंबर, सोमवारपहला सेमीफाइनल हारने वाली टीम बनाम दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली टीमतीसरा/चौथा मैच (कांस्य पदक)सुबह 6:30 बजे
25 सितंबर, सोमवारपहला सेमीफाइनल जीतने वाली टीम बनाम दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीमफाइनल (स्वर्ण पदक मैच)सुबह 11:30 बजे

भारत की महिला टीम स्क्वॉड- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बररेड्डी, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु

एशियन गेम्स 2023 पुरुष वर्ग का फुल शेड्यूल

पुरुष वर्ग के क्रिकेट स्पर्धा की जंग 28 सितंबर से शुरू होगी। इसमें कुल 15 टीमें हिस्सा लें रही हैं। इसमें एशियन खेल परिषद ने 1 जून 2023 की आईसीसी टी20 रैंकिंग के हिसाब से टीमों को लिया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को सीधे क्वार्टर फाइनल में वरियता दी है, तो वहीं बाकी की 11 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है, जिनके बीच शुरुआती चरण होगा। इनमें से 4 प्रमुख टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

एशियाई खेल 2023 में पुरुष क्रिकेट टीमें और ग्रुप

ग्रुप/चरणटीम
ग्रुप Aअफगानिस्तान, मंगोलिया
ग्रुप Bकंबोडिया, जापान, नेपाल
ग्रुप Cहांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड
ग्रुप Dमलेशिया, बहरीन, मालदीव
क्वार्टर-फाइनल – सीधे क्वालीफाईभारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश

Asian Games 2023 Men’s Cricket Schedule Time Table

तारीख़मैचग्रुप/चरणसमय
27 सितंबर, बुधवारनेपाल बनाम जापानBसुबह 6:30 बजे
27 सितंबर, बुधवारहांगकांग बनाम सिंगापुरCसुबह 11:30 बजे
28 सितंबर, गुरुवारमलेशिया बनाम बहरीनDसुबह 6:30 बजे
28 सितंबर, गुरुवारजापान बनाम कंबोडियाBसुबह 11:30 बजे
29 सितंबर, शुक्रवारमालदीव बनाम मलेशियाDसुबह 6:30 बजे
29 सितंबर, शुक्रवारसिंगापुर बनाम थाईलैंडCसुबह 11:30 बजे
1 अक्टूबर, रविवारअफगानिस्तान बनाम मंगोलियाAसुबह 6:30 बजे
1 अक्टूबर, रविवारकंबोडिया बनाम नेपालBसुबह 11:30 बजे
2 अक्टूबर, सोमवारथाईलैंड बनाम हांगकांगCसुबह 6:30 बजे
2 अक्टूबर, सोमवारबहरीन बनाम मालदीवDसुबह 11:30 बजे
3 अक्टूबर, मंगलवारभारत (पहली रैंक वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 1सुबह 6:30 बजे
3 अक्टूबर, मंगलवारपाकिस्तान (दूसरी रैंक वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 2सुबह 11:30 बजे
4 अक्टूबर, बुधवारश्रीलंका (तीसरी रैंक वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 3सुबह 6:30 बजे
4 अक्टूबर, बुधवारबांग्लादेश (चौथी रैंकिंग वाली टीम) बनाम अभी तय नहींक्वार्टर-फाइनल 4सुबह 11:30 बजे
6 अक्टूबर, शुक्रवारविजेता क्वार्टरफाइनल 1 बनाम विजेता क्वार्टरफाइनल 4सेमी-फाइनल 1सुबह 6:30 बजे
6 अक्टूबर, शुक्रवारविजेता क्वार्टरफाइनल 2 बनाम विजेता क्वार्टरफाइनल 3सेमी-फाइनल 2सुबह 11:30 बजे
7 अक्टूबर, शनिवारपहला सेमीफाइनल हारने वाला बनाम दूसरा सेमीफाइनल हारने वालातीसरा/चौथा मैच (कांस्य पदक) प्लेऑफसुबह 6:30 बजे
7 अक्टूबर, शनिवारविजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2फाइनल (स्वर्ण पदक मैच)सुबह 11:30 बजे

भारत की पुरुष टीम- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप

भारत में एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट लाइव कहां देखें सकते है?

Asia Games 2023 Cricket Match Live Streaming in India: आप भारत में एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV वेबसाइट और ऐप पर देख सकते है। इसके साथ ही आप टीवी पर भी एशियाई खेल 2023 का सीधा प्रसारण देख सकते है। टीवी पर एशियन गेम्स का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर किया जाएगा।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

FAQs

एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों का क्रिकेट मैच कब से शुरू होगा?

एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों का T20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट मैच कहाँ पर खेले जा रहे है?

एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट मैच चीन के हांग्जो में होगा, जहां एशियन गेम्स 2023 का आयोजन हो रहा है।

एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट मैच किस फॉर्मट में खेले जाएंगे?

एशियन गेम्स 2023 में सभी क्रिकेट मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।

एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं का क्रिकेट मैच कब से शुरू होगा?

एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं का T20 टूर्नामेंट 19 सितंबर से 25 सितम्बर तक खेला जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 किस चैनल पर आएगा?

एशियन गेम्स 2023 के मैचों के लाइव प्रसारण का राइट्स सोनी स्पोर्ट्स के पास है। जिसके चलते एशियन गेम्स 2023 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर आएगा। साथ ही आप एशियन गेम्स 2023 के मैचों को OTT प्लेटफार्म सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर भी देख सकते है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज