IND vs AFG Pitch Report: फाइनल मैच में हांगझोऊ की पिच पर बनेगा रनों का पहाड़ या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानिए कैसी है पिच रिपोर्ट

Asian Games 2023 Final IND vs AFG Pitch Report: एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) के पुरुष क्रिकेट का फाइनल मुकाबला में भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा।

IND vs AFG Pitch Report: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में आज पुरुष क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांगझोऊ (Pingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू होगा।

India vs Afghanistan, Final

EventAsian Games Mens T20I 2023, Final
MatchIndia vs Afghanistan
DateSaturday, October 07, 2023
Time11:30 AM (Indian Time)
VenuePingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou
Live StreamingSonyLiv App

Pingfeng Campus Cricket Field Hangzhou Pitch Report in Hindi

अफगानिस्तान की टीम एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम भारत कड़ी टक्कर दे सकती है। दोनों टीमों ने इस सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए जानते है इस गोल्ड मेडल मैच में हांगझोऊ की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

Asia Games 2023 IND vs AFG Pitch Report in Hindi

Asian Games 2023 Gold Medal Match India vs Afghanistan Pitch Report: हांगझोऊ के मैदान पर कुछ मुकाबले हाई स्कोरिंग वाले देखने को मिले लेकिन उसके बाद से अधिकतर मुकाबले में गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बांध कर रखा है।

Hangzhou Pitch Report in Hindi: मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण हांगझोऊ की पिच पर बल्लेबाज हर गेंद पर लम्बे शॉर्ट्स खेलने के चलते अपना विकेट गवा बैठते है। बता दे की अब तक खेले गए मुकाबलों में इस पिच पर तेज गेंदबाजों के तुलना में स्पिन गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित हुए है।

Pingfeng Campus Cricket Field Hangzhou Pitch Report in Hindi: इस मैदान पर अब तक 73 विकेट गिरे है जिसमे से स्पिन गेंदबाजों ने 50 और तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट अपने नाम किए है। अगर हम पिछले रिकार्ड्स को देखे तो यही लग रहा है की आज के मैच में स्पिन गेंदबाज एक बार फिर से बल्लेबाजों पर हावी रह सकते है। और दोनों टीमों के पास एक से एक बढ़कर स्पिन गेंदबाज है।

PitchBowling
Good ForSpinners
Average Score113
Total Wickets73
By Pacers23
By Spinners70

भारत बनाम अफगानिस्तान के गोल्ड मेडल मैच में बारिश की सम्भावना बनी हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, अफसर जजई, करीम जनत, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें