Asian Games 2023: धोनी के इस मैच विनर खिलाड़ी को मिली चीन में टीम इंडिया की कमान, बीसीसीआई ने कर दिया एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान

Asian Games 2023: चीन में होने वाले एशियाई खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ एशियन गेम्स के 19वें एडिशन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुक्रवार को ह्वांगझो में होने वाले एशियन गेम्स के लिए अपनी 15 सदस्यीय पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ को कमान सौंपी गई है तो वहीं कईं युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

एशियन गेम्स के लिए ऋतुराज को सौंपी कप्तानी, धवन स्क्वॉड में भी नहीं हैं शामिल

पिछले कईं दिनों से अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को इन एशियन गेम्स के लिए कप्तानी दिए जाने की चर्चा थी। मीडिया रिपोर्ट्स में धवन का कप्तान बनाया जाना सबसे ज्यादा सुर्खियों में था, लेकिन यहां पर बीसीसीआई ने आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी की टीम के सबसे बड़े मैच विनर बन चुके युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ को टीम का कप्तान बनाया है, तो वहीं शिखर धवन को स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिल सकी है।

Asian Games 2023
Ruturaj Gaikwad

ये भी पढ़े- R Ashwin Achievement: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अश्विन ने इंटरनेशनल करियर के 700 विकेट किए पूरे, कुंबले, वार्न जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

आईपीएल के कईं स्टार खिलाड़ी शामिल, रिंकू सिंह को पहली बार मिला मौका

भारत की इस टीम की बात करें तो ये टीम पूरी तरह से ही आईपीएल के युवा स्टार खिलाड़ियों से भरी है, जिसमें ऋतुराज की कप्तानी में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। तो साथ ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे की वापसी हुई है। वहीं राहुल त्रिपाठी को भी फिर से वापसी का मौका दिया गया है।

इनके अलावा टीम में वेस्टइंडीज के दौरे पर शामिल युवा चेहरे यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार को शामिल किया है। शाहबाज अहमद, शिवम मावी, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को भी टीम में जगह मिली है।  

बीसीसीआई ने भेजी बी ग्रेड टीम, टीम के प्रमुख खिलाड़ी करेंगे विश्व कप की तैयारी

23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। बीसीसीआई ने पिछले ही दिनों पहली बार एशिया के इस सबसे बड़े खेल इवेंट में अपनी टीम भेजने पर सहमति जतायी थी, जिसके बाद अब इन खेलों के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। यहां पर पहले से ही तय था कि बीसीसीआई एशियन गेम्स के लिए दोयम दर्जे की टीम भेजेगा। क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी विश्व कप 2023 की तैयारी में लग जाएंगे। विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा।

इस तरह है भारत की 15 सदस्यीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज