Asian Games 2023: चीन में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने जा रहे 19वें एशियाड खेलों के महाकुंभ में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार हिस्सा लेने जा रही है। एशिया के इस सबसे बड़े खेल इवेंट के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम इंडिया का चयन कर लिया है। भारत की ये स्क्वॉड युवा खिलाड़ियों से पूरी तरह से लेस है। जिसकी कमान महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ को सौंपी गई है।
कप्तान बनने के बाद ऋतुराज ने बताया क्या होगा उनका सबसे बड़ा सपना
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे इस स्टार युवा बल्लेबाज के लिए पहली बार कप्तान के रूप में इतने बड़े मंच पर मौका मिला है। एशियाई खेलों के लिए क्रिकेट इवेंट 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा। इस दौरान भारत के सभी प्रमुख और बड़े खिलाड़ियों एशिया आईसीसी वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त रहेंगे, ऐसे में बीसीसीआई ने यहां पर दूसरे दर्जे की टीम भेजने का फैसला किया है, जिसमें कप्तानी ऋतुराज को दी गई है।

गोल्ड जीतकर पोडियम पर खड़े रहकर राष्ट्रगान सुनना है सबसे बड़ा लक्ष्य
ऋतुराज गायकवड़ को एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी मिलने के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है। वो इन दिनों टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कप्तान बनने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का होगा। बीसीसीआई ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने अपनी पूरी बात रखी है। उन्होंने कहा कि ‘‘हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतकर पोडियम में खड़े होकर राष्ट्रीय गान सुनना है।’’
26 साल के ऋतुराज गायकवड़ ने कहा कि, ‘‘मुझे लगता है कि यह मौका कुछ खास है और हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे जिससे देश के लोगों को गर्व होगा। एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए पदक जीतना वास्तव में रोमांचक होगा।“
जिस पल को टीवी पर देखकर बड़े हुए उसका अनुभव करना है हासिल
उन्होंने आगे कहा कि, “यह कुछ ऐसा है जिसे हम हमेशा टीवी पर देखते हुए बड़े हुए हैं। हमने एथलीटों को देश के लिए जीतते हुए देखा है। अब हमें ऐसा मौका मिला है। यह वास्तव में विशेष होगा। भारत के लिए खेलना वास्तव में एक गर्व की अनुभूति है, और इतने बड़े आयोजन में टीम का नेतृत्व करना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और मेरे साथ मौजूद सभी टीम सदस्यों के लिए एक बड़ा अवसर होगा।“
इस तरह है भारत की 15 सदस्यीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन