Skip to content

OMG! भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट की कीमत देखकर उड़ जाएंगे होश, जानें क्या है VIP टिकट का दाम

IND vs PAK Asia Cup 2025 Ticket Price

IND vs PAK Asia Cup Match Ticket Price: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए लोगों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। इस मैच की टिकटें इतनी महंगी हैं कि उन्हें खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का मैच होता है, तो उसे देखने के लिए लोगों में ज़बरदस्त क्रेज दिखता है। इसी वजह से मैच की टिकटें बहुत महंगी हो जाती हैं। इस बार एशिया कप 2025 में भी यही हाल है, जहाँ एक टिकट की कीमत 3.5 लाख रुपये से भी ज़्यादा है।

सबसे महंगी टिकट की कीमत

भारत-पाकिस्तान मैच की सबसे महंगी टिकट ₹3.75 लाख की है। यह एक VIP सूट है, जिसमें सिर्फ एक आदमी जा सकता है। इस टिकट के साथ खाना-पीना और अनलिमिटेड ड्रिंक्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, VIP पार्किंग और VIP पास भी मिलेगा। इस टिकट से आप VIP लाउंज में भी जा सकते हैं।

IND vs PAK की टिकटों की प्राइस

इस मैच की सबसे सस्ती टिकट भी ₹10,661 की है, जो कि जनरल ईस्ट अपर साइड की है। अन्य टिकटों की कीमतें इस प्रकार हैं:

  • जनरल वेस्ट लोअर: ₹13,250
  • जनरल ईस्ट लोअर: ₹13,319
  • जनरल ईस्ट: ₹13,324
  • जनरल वेस्ट: ₹15,312

ये सभी कीमतें एक सीट के लिए हैं।

वहीं, प्रीमियम कैटेगरी की टिकट ₹24,880 की है। इसके अलावा कुछ और महँगी टिकटें भी हैं:

  • पवेलियन वेस्ट साइड: ₹32,859
  • पवेलियन ईस्ट साइड: ₹37,344
  • ग्रांड लाउंज: ₹60,715
  • प्लेटिनम टिकट: ₹66,912 (इसके साथ पार्किंग, VIP लाउंज और VIP पास भी मिलेगा)

ये कीमतें देखकर लगता है कि मैच का मज़ा लेने के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी होगी!