Skip to content

एशिया कप 2025: संजू-अभिषेक की जोड़ी करेगी कमाल या यूएई देगी बड़ा झटका? जानिए पिच रिपोर्ट ओर संभावित प्लेइंग 11

IND vs UAE

एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटों का वक्त शेष रह गया है। इस बार टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर से हो रही है। जिसके बाद अगले ही दिन भारत अपने मिशन की शुरुआत करेगी और पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी।

भारत और यूएई के बीच पहला मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। तो चलिए इस मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, फुल स्क्वाड, पिच रिपोर्ट के साथ ही देखते हैं मैच की पूरी डिटेल्स

मैच की फुल डिटेल्स

मैच: भारत बनाम यूएई, दूसरा मैच, एशिया कप 2025

स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

समय: रात 8 बजे भारतीय समयानुसार

लाइव ब्रॉडकास्टिंग एंड स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

Dubai international Stadium Pitch Report: भारत और यूएई के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये पिच स्पिन फ्रेंडली माना जा रहा है। यहां पर गेंद टप्पा पड़ने के बाद थोड़ा धीमा होता है। ऐसे में फिरकी गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। इस ट्रैक पर 160 से 170 रन का स्कोर चैलेंजिंग साबित हो सकता है।

भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2025 के लिए भारत का फुल स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

यूएई का बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, एथन डिसूजा, अलीशान शराफू, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी

यूएई का फुल स्क्वॉड

मुहम्मद वसीम (कप्तान), हैदर अली, राहुल चोपड़ा, एथन डिसूजा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, हर्षित कौशिक, आसिफ खान, रोहिद खान, सगीर खान, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जोहैब